All India NewsBloghealthRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

राँची पुलिस को बधाई

Share the post

सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी राँची ने बिशप स्कूल की छात्रा के अपहरण मामले में जिस तत्त्प्रता के साथ कार्यवाही कर बच्ची को बरामद किया और अप्रहन करने वालों को गिरफ्तार कर इस का उदभेदन कर सरहनीय कार्य करने में सफलता पाई है सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी राँची चर्च रोड कर्बला चौक दुकानदार समिति एवं सभी समाजिक सगठन पुलिस कप्तान डी आई जी सह एस एस पी चंदन कुमार सिन्हा एवं समस्त पुलिस प्रशासन को सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी के महा सचिव अकिलुर्रहमान, चर्च रोड दुकानदार समिति के अध्यक्छ हाजी माशुक मॉर्निग ग्रुप के सरपरस्त हाजी हलीमुद्दीन,मुस्तकीम आलम,नेहाल अहमद,तौहीद अकरम, अब्दुल खालिक नन्हू,अब्दुल मन्नान,नफीस अख्तर,एजाज आलम,ने बधाई देते हुए कहा कि जनता का सहयोग इस प्रकर मिलता रहा तो अपराधियों असमाजिक तत्वों पर पूरी तरह लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन सफल होगी

Leave a Response