Blog

हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कल्याण एवं विकास समिति की शोक सभा आयोजित

Share the post

समिति के संरक्षक स्व.अजीत कुमार साहू को दी गई श्रद्धांजलि
सामाजिक कार्यों के प्रति स्व.साहू की सक्रियता अविस्मरणीय: डॉ.हेमन्त कुमार सिंह
समाजसेवी अजीत कुमार साहू का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति: शैलेन्द्र लाल बख्शी

रांची। हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कल्याण एवं विकास समिति की ओर से सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। कॉलोनी के निवासी व जाने-माने समाजसेवी अजीत कुमार साहु के असामयिक निधन पर समिति द्वारा शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा में समिति के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कुमार सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रति स्व.साहू द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। सामाजिक नवनिर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए वह सतत प्रयासरत रहे। उनके अकस्मात निधन से कॉलोनीवासियों में शोक की लहर व्याप्त है।
वहीं, शोकसभा में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए समिति के सचिव शैलेंद्र लाल बख्शी ने कहा कि उनके असामायिक निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
श्री बख्शी ने कहा कि स्व.साहू समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय थे। सामाजिक कार्यों में वह बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते थे।


विदित हो कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी के आवास संख्या एचआई-62 निवासी अजीत कुमार साहू का निधन छह जुलाई को हो गया। वह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में इलाजरत थे।
स्व.अजीत कुमार साहु का जन्म 14 जनवरी 1946 को हुआ था। स्व.साहु अभियंत्रण में स्नातक होने के पश्चात सरकारी सेवा में आये। लेकिन उन्हें सरकारी तंत्र और कार्यकलाप रास नहीं आया। उन्होंने कुछ ही महीनों बाद नौकरी छोड़कर स्वतंत्र व्यवसाय का विकल्प चुनकर सर्वेयर के रूप में कार्य शुरू किया। लगभग 50 वर्षों तक अपनी कार्यकुशलता से लोगों को लाभान्वित किया। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।
कॉलोनी के लिये कल्याण एवं विकास समिति नामक संस्था के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने समिति के विभिन्न पदों को सुशोभित किया था। समिति को सशक्त बनाने तथा इसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वह जीवन पर्यंत लगे रहे।
पिछले कुछ महीनों से वह अस्वस्थ रह रहे थे। फिर भी समिति के प्रति सक्रियता कम नहीं हुई।
स्व.साहु की सहृदयता एवं सहयोग की अमिट छाप कॉलोनीवासियों के स्मृति पटल पर सदैव बनी रहेगी।
उनके असामायिक निधन से सर्वसमाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
समिति की ओर से आयोजित शोक सभा में सबों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर काफी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे।

बाक्स:
*श्राद्धकर्म आज

सामाजिक कार्यकर्ता स्व. अजीत कुमार साहू की धर्मपत्नी रंजना साहू एवं भतीजे रोहित साहू के मुताबिक उनका श्राद्धकर्म 10 जुलाई (बुधवार) को हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास संख्या एचआई- 62 में आर्य समाज के विधि-विधान (वैदिक रीति) से संपन्न होगा।
इस मौके पर शांति हवन व श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Leave a Response