All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की राज्यस्तरीय कार्यशाला में ‘उम्मीद पोर्टल-2025’ पर व्यापक प्रशिक्षण

Share the post

उम्मीद पोर्टल पर जल्द करें रजिस्टर – डॉ. सरफ़राज़ अहमद

– अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने कहा: “उम्मीद पोर्टल पर जल्द करें रजिस्टर

रांची | झारखंड हज हाउस | 17 नवंबर 2025

झारखंड हज हाउस में आज झारखंड सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय वक़्फ़ कार्यशाला–cum–प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूरे झारखंड से आए मुतवल्ली, इमाम, वक़्फ़ प्रबंधक, सामाजिक प्रतिनिधि तथा संस्थागत प्रमुख बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने की।
इसके अलावा बोर्ड के सभी सदस्य, ज़िला स्तरीय प्रतिनिधि, तकनीकी टीम तथा विभिन्न वक़्फ़ संस्थानों के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
–‘उम्मीद पोर्टल-2025’ पर विस्तृत प्रस्तुति मुख्य सत्र के दौरान डॉ. सरफ़राज़ अहमद ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए Umeed Central Portal-2025 की पूरी प्रक्रिया और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. अहमद ने सभी वक़्फ़ संस्थाओं से अपील करते हुए कहा उम्मीद पोर्टल पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करें।


श्री डॉ अहमद ने यह भी कहा कि वक़्फ़ संपत्तियाँ समुदाय की अमानत हैं।
हमारी जिम्मेदारी केवल उनकी हिफाज़त नहीं, बल्कि इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के लिए उपयोगी बनाना भी है।
उम्मीद पोर्टल-2025’ इस दिशा में ऐतिहासिक बदलाव की शुरुआत है।

Leave a Response