Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में मीनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्थान की सराहनीय पहल

Share the post

राजधानी रांची में गरूड़ आई होस्पिटल में नेत्र रोग की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म : डॉ.अभिषेक सिंह

रांची। राजधानी स्थित नेत्र रोग चिकित्सा का विश्वसनीय संस्थान “मीनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्थान” की इकाई गरूड़ आई होस्पिटल में नेत्र रोग चिकित्सा की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध है। यहां काफी किफायती दर पर नेत्र रोग की चिकित्सा व मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित अन्य प्रकार के नेत्र रोगों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में किया जाता है।
उक्त बातें झारखंड के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ व मीनाक्षी नेत्रालय सेवा संस्थान के व्यवस्थापक डॉ. अभिषेक सिंह ने कही।


उन्होंने बताया कि अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित ड्रीम हाइट अपार्टमेंट स्थित गरुड़ आई हॉस्पिटल (चापूटोली) में डॉ.समीर कुमार (शंकर नेत्रालय में सेवारत रहे वरीय चिकित्सक), वरीय नेत्र विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक शाहदेव, डॉ. समिरन की सेवाएं उपलब्ध हैं।
डॉ.सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंद मरीजों का इलाज काफी किफायती दर पर उपलब्ध है। वहीं, अस्पताल में विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों व अनुभवी पैरामेडिकल टीम मरीजों का इलाज करने के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड के अन्य जिलों में भी गरूड़ आई होस्पिटल की शाखाएं खोली जाएगी। यहां मरीजों के लिए 24 घंटे एंबुलेंस की सेवाएं भी विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई है।
डॉ.सिंह ने बताया कि नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की सेवा के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराने वाला गरुड़ आई हॉस्पिटल संभवतः झारखंड का पहला अस्पताल है। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं किफायती दर पर उपलब्ध कराना गरूड़ आई होस्पिटल का मुख्य लक्ष्य है।

Leave a Response