All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के फेयरवेल कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमआयोजित

Share the post

मनोज कुमार बने मिस फेयरवेल व सुमन कुमारी को मिस फेयरवेल बनी

ओरमांझी(मोहसीनआलम):विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस नेवरी विकास रांची में फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का सुभारंभ जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा सीनियर छात्र-छात्राओं को गुलदस्ता भेंट कर एवं विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के डायरेक्टर,राधा चरण सिंह,प्रिंसिपल,डा० ए०पी०सिंह, वाईस प्रिंसिपल एस० के० तिवारी,विकास सेवा निकेतन के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री राम लखन मेहता,कोषाध्यक्ष,अनील सिंह, वरिष्ठ सदस्य श्री सतेन्द्र सिंह द्वारा सामूहिक रूप द्वीप प्रज्वलित कर फेयरवेल पार्टी कार्यक्रम का सुभारम किया I

वहीँ जूनियर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया I इस कार्यक्रम के माध्यम से सीनियर छात्रों ने कॉलेज में बिताये अपने अनुभव साझा किये और बताया कि विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के सभी शिक्षक छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुशासन, एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहते हैं यहाँ पर थ्योरी एवं प्रैक्टिकल क्लासेज रेगुलर होती है साथ ही छात्रों को कॉर्पोरेट संस्थानों में कार्यानुभव हेतु सभी छात्रों को ट्रेंड कर तीन महिना के लिए क्लिनिकल ट्रेनिंग कराया जाता है जिससे छात्रों को बहुत लाभ मिलता है I सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस अन्य संस्थानों से शिक्षण-प्रशिक्षण, में बहुत बेहतर हैI

संस्था में सभी तरह की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिलती हैI सभी शिक्षक एवं छात्रों के आपस में अच्छा ब्यवहार रहता है जिसके चलते छात्रों का रिजल्ट शत प्रितिशत रहता है संस्था से पढ़कर निकलने वाले छात्रों का प्लेसमेंट अच्छे अस्पतालों में होता है इस मौके पर विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के निदेशक श्री राधा चरण सिंह ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप लोग जहाँ भी रहें। पुरे इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन करें और संस्था तथा अपने माता पिता का नाम रौशन करें,वहीँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम लखन मेहता ने छात्रों की उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए कहा की संस्था में शिक्षण एवं प्रिशक्षण बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा है यहाँ के छात्र-छात्राएं बहुत ही अनुशासन के साथ शिक्षण –प्रशिक्षण कर रहें हैं I छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की संस्था में अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें और जहाँ भी जाएँ अच्छे से अपने कार्य का निर्वहन करें एवं अपने अन्दर सेवा भावना का विकास करें, वहीँ विकास सेवा निकेतन के वरिष्ठ सदस्य श्री सतेन्द्र सिंह ने छात्र- छात्राओं की उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए कहा कि संस्थान छात्रों का अच्छे से शिक्षण प्रशिक्षण कराकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रही, सभी छात्र अवसर का लाभ उठायें और माता पिता एवं संस्थान का नाम रौशन करें,इस अवसर पर विकास इंस्टीच्यूट के प्राचार्य डा० ए०पी० सिंह,निदेशक,राधा चरण सिंह,डा० शिव प्रसाद सिंह,एस० के० तिवारी,राम लखन मेहता, सतेन्द्र सिंह,अनील सिंह,मो० इरशाद,मोनिका कुमारी,अनुराधा कुमारी,अनूपा खलखो,श्रेया झा,नीता कुमारी,अलिया कुमारी एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे I

Leave a Response