फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन इरबा के 22 वें स्थापना दिवस का रंगारंग व खेल-खुद कार्यक्रम आयोजित


झारखंड के मानचित्र पर आज फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जगमगा रहा हैं: जिनत कौशर
ओरमांझी(मोहसीनआलम):ईरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का 22 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, संस्थान का स्थापना 7फ़रवरी .2003 को स्व:हाजी एहसान अंसारी के द्वारा फ्लोरेंस स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के नाम से किया गया, ये झारखंड का पहला प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज है फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स मे नर्सिंग के अलावा पैरामेडिकल एवं फार्मेसी का कोर्स भी सुचारू रूप से चल रहा है, स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सह संस्थापक जीनत कौशर ने कहा कि स्व० हाजी एहसान अंसारी एक समाजसेवी थे.उन्होंने समाज के लोगो को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार मोहैया कराने हेतु इस संस्थान का स्थापना किया था और आज इस संस्थान से शिक्षा लेकर स्टूडेंटस देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं और आप सभी छात्रों से उम्मीद करती हूँ कि आप सभी शिक्षा पूरा करने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सेवा दें,झारखंड के मानचित्र पर आज फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन जगमगा रहा हैं.संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर चार दिवसीय खेल-कूद का भी आयोजन किया गया.

जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागीयों को सम्मानित किया गया,इस मौके पर मुख्या रूप से संस्थान के निदेशक डॉ० शाहीन कौशर, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ० संजीब कुमार कर, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्या विनिशा बन्श्रीयर, डॉ० सुधीर कुमार, ज्योति ग्लोरिया, अशुतोष बेहेरा,शकील प्रवीज, नीमा वंदना मिंज, डॉ० मंजर आलम, शोएब अख्तर, आदित्य पवन, सादिक अंसारी, माधुरी लिली डांग, प्रियातोश रंजन एवं अन्य स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
