All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

सीओ अमित भगत का कार्य सराहनीय

Share the post

जनता दरबार में कांके अंचल सीओ ने सुनीं लोगों की शिकायतें

रांची: रांची जिले के कांके अंचल में मंगलवार को प्रखंड अंचल परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी अमित भगत ने फरियादियों की समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया। कांके अंचल सीओ अमित भगत की कार्यशैली सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। सीओ अमित भगत ने जनता दरबार में कुल दर्जनों आवेदनों की सुनवाई की और तुरंत निपटारा कर दिया। अंचलाधिकारी अमित भगत ने कहा कि आपसी सहमति से विवादों का निपटारा सबसे बेहतर तरीका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है।

अमित भगत ने जनता दरबार में आए लोगों से कहा कि जो लाइन तोड़ कर अंदर आने से हम काम नहीं करते, किसी का पैरवी आने से काम नहीं करते, मेरे लिए सब एक है। सीओ अमित भगत ने कहा कि मेरी कोशिश है कि लोगों को कम परेशानी हो। झारनेट सेवा बहुत धीरे कार्य करता है। कोई कमांड देकर इंतजार करना, कभी सर्वर एरर हो जाता है। कई लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से हम लोग परेशान थे काम नहीं हो रहा था।

लेकिन सीओ अमित भगत का धन्यवाद की एक ही बार में बोले जाइए आपका काम हो गया। जिनका काम हो गया वैसे दर्जनों लोगों ने सीओ अमित भगत को आशीर्वाद और दुआएं देते हुए ऑफिस से निकले। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक चितरंजन टुडू, उप प्रमुख अजय बैठा, कांके हल्का छ के कर्मचारी संजय कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Response