सीएम साहब शिक्षकों, अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान करें
राँची, 06 सितंबर, 2024, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि झारखंड के शिक्षकों, अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों के हित की रक्षा की जाए।
उन्होंने प्रमुख दो समस्याओं का उल्लेख करते हुए समाधान चाहा है।
पहली समस्या का उल्लेख करते हुए कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय समेत राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश जांच परीक्षा में झारखण्ड के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी परीक्षा केन्द्र निर्धारित नहीं है। अब तक झारखण्ड के अभ्यर्थियों को बिहार या पश्चिम बंगाल जाकर जांच परीक्षा देना पड़ता है, जबकि नियमानुसार विश्वविद्यालय को सभी राज्यों की राजधानी में कम से कम एक केन्द्र उस राज्य के अभ्यर्थियों के हित में बनाया जाना चाहिए। झारखण्ड राज्य को बिहार से अलग हुए दो दशक से अधिक का समय बीत गया है, परंतु अब तक झारखण्ड में प्रवेश जांच परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है। जिससे झारखण्ड के अभ्यर्थियों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती है।
मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उपरोक्त विश्वविद्यालय की प्रवेश जांच परीक्षा का केन्द्र झारखण्ड की राजधानी रांची में बनाए जाने का आदेश देने की कृपा करें ताकि अपने राज्य में परीक्षा केंद्र बन सके और झारखंड के अभ्यर्थियों के साथ भी न्याय हो सके।
दूसरी समस्या पर कहा गया है कि शुक्रवार (जुमा) के दिन मुस्लिम समुदाय सामूहिक नमाज अदा करतें हैं. ये नमाज हर मुसलमान को अदा करना अनिवार्य है। राज्य के मुस्लिम कर्मियों, शिक्षकों, अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए जुमा की नमाज अदा करने के लिए दो घंटे का समय 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराहन तक की छूट दिए जाने का प्रावधान है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बिहार सरकार में पूर्व से यह सुविधा बहाल है। इसका आदेश पत्र झारखण्ड सरकार द्वारा भी जारी किए जाने की आवश्यकता है। परन्तु अब तक राज्य सरकार द्वारा आदेश पत्र जारी नहीं किया गया है।
इस संदर्भ में संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद एवं प्रवक्ता शहज़ाद अनवर ने मांग करते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि झारखंड राज्य में भी उक्त परीक्षा केंद्र बनाया जाय तथा शुक्रवार के विशेष नमाज के लिए निर्देश जारी की जाय।