कपड़ा लत्ता घर नए ट्रेंडी और फैंसी कलेक्शन का उदघाटन


यहां नवजात बच्चों से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लिए ब्रांडेड नए ट्रेंडी और फैंसी कलेक्शन उचित दर पर उपलब्ध है

रांची : डोरंडा तुलसी चौक, बाबा कॉमलेक्स कुसई रोड मे कपड़ा लत्ता घर का उद्घाटन डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद और संचालक की मां खैरून निशा ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया. संचालक मोबीन खान ने कहा यहाँ नवजात शिशुओं से लेकर 15 साल तक के बच्चों की हर तरह की वैरायटी, फैंसी और ट्रेंडी ब्रांडेड कपड़े जो बाजार से हटकर होंगे उचित कीमत पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा की कपड़ा लत्ता घर में बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ब्रांडेड कंपनियों के रेडिमेड गारमेंट्स तो मिलेंगे। उद्घाटन के अवसर पर पूजा और त्योहारों के मौसम को देखते हुए ग्राहकों को खरीद पर 10 फीसदी की छूट देने की घोषणा की गई। उद्घाटन के समय अमन एजाज खान,शाहिद खान,एजाज खान,परवेज खान, शाहाना एजाज,तरन्नुम नाज़ समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।








