All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

सद्भावना नगर में स्वच्छता अभियान चला

Share the post

रांची : सदभावना पंचायत दीपाटोली और मोमिन पंचायत इलाहीनगर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया! अभियान की शुरुआत दीपाटोली सद्भावना नगर से हुई और समापन ज़ाकिर कॉलोनी में हुआ! इस मौके पर पंचायत के जिम्मेदार और मोहल्ले के लोग झाड़ू और कुदाल के साथ शामिल हुए! लोगों ने संयुक्त रूप से कचरे का उठाव किया! मौके पर पंचायत के संरक्षक मेराज खान ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का स्वस्थ मूल्य है! इंसान को अपने घर के अलावा आस पास भी साफ सफाई रखना चाहिए! उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का स्वच्छता अभियान ने देश की दशा बदल दी है! लोग अब साफ-सफाई को प्राथमिकता दे रहे हैं! अभियान में शाहबाज़, शाकिब नसीम, हफ़ीज़ अंसारी, परवेज़ आलम, रागिब, मुर्शिद आलम, रवि कुजूर, इरशाद आलम, राजिफ अली, जफ़र आलम, अब्दुल गफ्फार, खुर्शीद आलम, मोहम्मद नसीम, मो. कलाम व पप्पू भाई सहित कई लोग शामिल थे!

Leave a Response