Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

विधानसभा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाएगा क्रिश्चियन फ्रंट

Share the post

रांची। ऑल इंडिया क्रिश्चियन मॉइनोरिटी फ्रंट की प्रदेश समिति की बैठक सोमवार को हुई। आयेाजन लोवाडीह में हुई। अध्यक्षता फ्रंट के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने की। कार्यक्रम की शुरूआत फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलिप क्रिस्टी को श्रद्धाजंलि देकर की गई। इस विशेष बैठक फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार नागवंशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण हांसदा शामिल हुए। जिन्होंने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव, फ्रंट के आगामी कार्य योजना सहित अन्य ईसाई समुदाय संचालित शिक्षण संस्थानों, समाज की समस्याओं सहित राजनीति में ईसाई समाज के प्रतिनिधित्व पर चर्चा की गई। निर्णय हुआ कि विधानसभा चुनाव में ईसाई समाज अपने मताधिकार का शतप्रतिशत उपयोग करे, इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में विभिन्न चर्च कलीसिया के धर्मगुरुओं-अगुवों से फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा और ईसाई समुदाय की कई ज्वलंतशील मुद्दों पर चर्चा करेगा। अंत में सहमति बनी कि आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस को लेकर रांची में आकर्षक सजावट करने, ठंड के दिनों को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण करने की भी आम सहमति बनी। वहीं, आगामी तीन जनवरी 2025 को फ्रंट के द्वारा मरांग गोमके जयपाल सिंग मुंडा जयंती सह यूथ फेस्टिवल का आयोजन करेगी। इससे पूर्व सभी जिलों में फ्रंट का विस्तार, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा भविष्य में ईसाई समुदाय के लोगों की मदद, कानूनी सलाह, राजनीतिक सलाह, सामाजिक सलाह सहित अन्य सहायता के लिए फ्रंट का अपना हेल्पलाइन भी जारी करने पर सहमति बनी। मौके पर फ्रंट सदस्य चार्ल्स मिंज,श्याम कुजूर, अनुज हेमरोम सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Response