All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

शाहिन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटसंस नेवरी में बच्चोँ क़ा नामांकन परीक्षा आयोजित

Share the post

बच्चों व अभिभावकों की उमड़ी भीड़, जैनब अली ने शिक्षा हासिल करने के गुण बताएं

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटसंस नेवरी रांची में रविवार क़ो बच्चोँ के नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई,जिसमें झारखंड के कोने-कोने से बच्चे एवं अभिभावक शामिल हुए. इस दौरान स्कूल की शिक्षिका जैनब अली ने छात्र-छात्राओं का लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली,परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटसंस नेवरी में फ्री में एडमिशन लिया जाएगा,परीक्षा के उपरांत स्कूल के सभागार में परीक्षा देने पहुंचे बच्चों एवं अभिभावकों क़ो स्कूल के अध्यक्ष अब्दुल हसीब अंसारी के देखरेख में संयुक्त रूप से स्कूल की शिक्षिका जैनब अली ने शाहिन ग्रुप का राँची में स्कूल खोलने क़ा मकसद और शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शाहीन ग्रुप के इस स्कूल में डॉक्टर अब्दुल कदिर साहब के रहनुमाई पर बीदर कर्नाटक के तर्ज पर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी,जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर में बढ़ोतरी होगी.

इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ तहजीब भी सिखाई जाएगी,ताकि छात्राएं इस स्कूल से पढ़ क़र निकालने के बाद समाज राष्ट्र और देश का नाम रोशन कर सके. वही इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अब्दुल हसीब अंसारी ने बताया कि स्कूल में एडमिशन शुरू हो चुकी है, 10 फरवरी तक बच्चों का निशुल्क एडमिशन किया जाएगा.वहीं उन्होंने बताया कि इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा हाईटेक तरीके से दी जाएगी,जहां सभी सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध रहेगी. बस सुविधा भी छात्राओं को दी जाएगी,स्कूल में खेलकूद की भी सुविधा की गई है, इसके अलावा यह स्कूल आवासीय है, जहां न सिर्फ रांची बल्कि पूरे झारखंड के छात्राओं का एडमिशन किया जाएगा।

Leave a Response