All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

जय डांस एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी डांस की बेहतरीन प्रस्तुतियां

Share the post

रांची : जय डांस एकेडमी का 19 वां वार्षिकोत्सव समारोह बिशु पैलेस, ओबेरिया रोड हटिया रांची में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का थीम जश्ने डांस द फ्यूजन 2024 पर आधारित रहा। इसमें सभी बच्चों ने वेस्टर्न सॉन्ग पर इंडियन डांस और इंडियन सॉन्ग पर वेस्टर्न डांस का फ्यूजन का तड़का लगाया। बच्चों ने स्वरों को सालसा, रिटरो, गरबा,महाराष्ट्रीयन, पंजाबी, धमाल और पहाड़ी डांस द्वारा प्रस्तुत कर खुशियों का संदेश दिया। डायरेक्टर जय सोनी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप-प्रज्जवलन व गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू थे। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित अतिथियो, आभिवावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बेस्ट डांस अवॉर्ड, बेस्ट एक्सप्रेशन अवार्ड जूनियर मीडियम और सीनियर सेक्शन में बच्चों को दिया गया। जय डांस एकेडमी का स्टूडेंट ऑफ द ईयर छात्रा महक को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का इस अवसर पर वरुण साहू , बद्री विशाल सोनी ,पारस सोनी, विजय आनंद सोनी ,अजय सोनी, राम मनोज, कार्तिक महतो, महावीर महतो आदि मौजूद रहे।

Leave a Response