चंदवे मकतब के बच्चों का सालाना तालीमी मुजाहिरा आयोजित, इनाम से नमाजे गए छात्र
मदारिस व मकातिब कलब व रूह पर मेहनत करके सही माना में बच्चों को ईमान वाला इंसान बनाते हैं:कारी अबू उबेदा
कांके : कांके प्रखंड के चंदवे बगीचा टोली मखतब में तालीम हासिल करने वाले तालिब ए इल्मों का सालाना तालीमी इनामी मुजाहिरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया, प्रोग्राम की शुरुआत दिन के 2 बजे हुआ जो बाद नमाज इशा तक चला , इस प्रोग्राम में मेहमानी खुशी के रूप में इरबा जमा मस्जिद के इमाम व खतिब मुफ़्ती अबू उबेदा साहब तसरीफ फरमा थे, जलसा की सकरात चंदवे के सब ने की,प्रोग्राम में बच्चों ने तकरीर नात पाक ,केरात,मोकलमा, मसनून दुआएं में हिस्सा लेकर अपने ने जौहर दिखाए, इस तालीमी मुजाहिरा में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम से नवाजा गया, प्रोग्राम में मेहमाने खुशी के रूप में पहुंचे,मुफ़्ती अबू उबेदा साहब ने इल्म की अहमियत बताते हुए कहा कि दुनिया की जितने भी काम है वह काम करती है मदरसा व मखातिब कलब व रूह पर मेहनत करके सही माना में इंसान बनाते हैं और आखिरत की जिंदगी तबनाक करते हैं, लिहाजा उम्मत को इनाम व यकीन पर मेहनत करनी होगी वरना हम खसरा उठाएंगे, वहीं उन्होंने कहा की मदरसा दीन के किले हैं, जहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे कौम व मिलत की भलाई के लिए हमेशा कोशिश करते रहते है, मदरसा से निकलने वाले बच्चे ही मुस्लिम कौम के मुस्तकबिल है,तालीम के बगैर जीवन सही से नहीं गुजारा जा सकता है, गार्जियन को चाहिए कि अपने बच्चों को बेहतर तालीम दें,वही इस मौके पर हजरत मौलाना जुबेर साहब, मौलाना मुजफ्फर इरफानी, कारी बशारत अंसारी, मौलाना सनाउल्लाह अंसारी हाफिज मुस्ताक ने भी इल्म की अहमियत पर ख़िताब किया,