बोकारो में वक्फ परिसंपत्तियों के डिजिटल रिकॉर्ड हेतु शिविर आयोजित


उम्मीद सेंट्रल पोर्टल 2025 में अपलोडिंग कार्य में मिलेगी विभागीय सहायता
बोकारो, 02 दिसंबर 2025।
दिनांक 29 नवम्बर 2025 को हज हाउस, रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला के निर्णयों के आलोक में आज बोकारो जिला कल्याण विभाग की ओर से जिला परिषदन में वक्फ परिसंपत्तियों के डिजिटल रिकॉर्ड उम्मीद सेंट्रल पोर्टल 2025 पर अपलोड करने हेतु एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य ए. के. रशीदी, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, कल्याण विभाग के कर्मी मो. माजिद और राहुल केशरी, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता अफजल अनीस, एशोसिएशन ऑफ अंजुमन बोकारो के कोर्डिनेटर तथा अंजुमन उकरीद के सदर हाजी कमरुल हक, हाजी मो इदरिस, बालीडिह के हाजी अब्दुल रऊफ अंसारी, सहित विभिन्न प्रखंडों के अंजुमनों के सदर और सचिव उपस्थित रहे।
ए. के. रशीदी ने वक्फ संपत्तियों के डिजिटलीकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि झारखंड की सभी वक्फ परिसंपत्तियों को 05 दिसंबर 2025 तक उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बोकारो जिले की प्रमुख पांच वक्फ संपत्तियों का विशेष रूप से उल्लेख किया—

- वक्फ नं. 2268 – मदरसा व मस्जिद नसीरुद्दीन, ग्राम अजीमबाद, बरवापानी (नावाडीह)
- वक्फ नं. 2390 – जामा मस्जिद एवं मदरसा मिफताहुल इस्लाम, पिपराडीह (चन्द्रपुरा)
- वक्फ नं. 2450 – मिनी मस्जिद, सेक्टर-4, बोकारो स्टील सिटी
- वक्फ नं. 2329 – मस्जिद, मिल्लत नगर, बालीडीह (जरीडीह)
- वक्फ नं. 1073 – बोकारो स्थित वक्फ संपत्ति
उन्होंने कहा कि इन सभी परिसंपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर समय सीमा के भीतर अपलोड कराना अनिवार्य है, और इसके लिए विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर ने आश्वस्त किया कि बोकारो जिले की सभी चिन्हित वक्फ परिसंपत्तियों को निर्धारित तिथि से पूर्व पोर्टल पर अपलोड कराने में विभाग पूरी तरह सहयोग करेगा।
शिविर में उपस्थित अंजुमनों के प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित होगा।








