All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मदरसा चौक, पकारगढ़, बलसोखरा, लोहरदगा निवासी को बिन डोनर के लहू दिया गया

Share the post

आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 की दोपहर मरीज़ हाज़ी मो मोईनुद्दीन अंसारी,70 (पुरुष) को ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव (पैकेट्स सेल ब्लड)
मदरसा चौक,पकारगढ़,बलसोखरा, लोहरदगा
निवासी को अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, रांची में एनीमिया एवं लिवर की बीमारी से पीड़ित भर्ती मरीज़ को एक यूनिट ब्लड जरूरत थी,जिसे “लहू बोलेगा” संस्था, रांची के द्वारा नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक, रांची से मरीज़ के बेटे मौलाना मो मिनहाज़ अंसारी,मदरसा चौक,पकारगढ़,बलसोखरा, लोहरदगा निवासी को बिन डोनर के लहू दिया गया………

नोट—मरीज़ को 3 यूनिट ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव (पैकेट्स सेल ब्लड) की जरूरत थी,2 यूनिट ब्लड रिश्तेदार, परिजन ब्लड डोनेट करेंगे जो अभी किया नही है,फ़िर भी 1 यूनिट ब्लड रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था,रांची ने बिन डोनर के मरीज़ के बेटे मौलाना मो मिनहाज़ अंसारी मदरसा चौक, पकारगढ़,बलसोखरा,लोहरदगा को ब्लड डोनेट किया।

हवाला/द्वारा—रांची शहर काज़ी और ईमाम ओ ख़ातिब मौलाना शोएब साहब,डोरंडा,रांची एवं लहू बोलेगा के नदीम खान द्वारा.

फ़ोटो :-मरीज़ के बेटे मौलाना मो मिनहाज़ अंसारी ब्लड लिए हुए नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक,रांची परिसर से।

विडंबना:–
1.झारखंड में किसी भी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़(इन हाउस पेशेंट) को ब्लड चढ़ाने पर ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन को ही सुनिश्चित करना है—झारखंड सरकार का आदेश-2018
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि यह आदेश पर निजी एवं सरकारी में ब्लड दिया ही नही जाता है)

2.मरीज़ के पास अगर ब्लड डोनर नही है तो भर्ती मरीज़ को ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन ही करेगा,जो सरकारी चार्ज होगा वह लेगा….. झारखंड सरकार का आदेश-2018

3.झारखंड सरकार एवं रिम्स प्रबंधन के आदेश अनुसार रिम्स के भर्ती मरीज़ को बेड साइड ब्लड मिलेगा-2018.
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि बिन पैरवी,बिन रसूख़ के ब्लड दिया ही नही जाता है)

Leave a Response