झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा,उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं कोषाध्यक्ष को “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बधाई देकर चर्चा की


झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा,उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं कोषाध्यक्ष को “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बधाई देकर चर्चा की।
बीते शाम झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को पहली बार चैंबर आफिस में जाकर “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने बधाई दी।

प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्वाचित चैंबर्स के पदाधिकारियों को अपील की रांची समेत पूरे झारखंड में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान-महादान शिविर लगाएं,दुर्गापूजा में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए सड़कों पर जागरूकता बैनर लगाने,रक्तदान-महादान हेतू वातानुकूलित वॉल्वो बस सदर अस्पताल रांची को दान करने,डेली मार्केट/सब्जी/फ़ल मंडी को रांची के वेंडर मार्केट के तर्ज़ पर बिल्डिंग बनाने,डेली मार्केट स्टैंड में प्रस्तावित मल्टी लेयर पार्किंग को रद्द कर वेंडर मार्केट के तर्ज पर बनाने सहित डेली मार्केट मंडी की आवाज़ बनने,दर्ज़ी पेश के लोगों को सहयोग करने सहित मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा एवं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक पहल करने की सकारात्मक एवं स्वागत योग्य चर्चा की।चैम्बर्स के पदाधिकारियों में अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा एवं उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि आपके अपील पर जल्द ही सदर अस्पताल रांची को रक्तदान वोल्वो बस दान देने पर चर्चा की जाएगी, थैलेसीमिया पीड़ितों एवं रक्तदान शिविर पर सहयोगी बना जाएगा
डेली मार्केट के मुद्दें पर जल्द वहां के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने हर्ष के साथ झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष एवं टीम का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची/झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी सहित झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन के संस्थापक नदीम खान,समाजसेवी/रक्तवीर मो बब्बर,झारखंड जैमितुल राईन पंचायत के राज्य प्रवक्ता मो इम्तियाज सोनू,इदरीसिया सूफ़ी पंचायत रांची के अध्यक्ष मुन्नवर अली भुट्टों शामिल थे।
