All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

डीएसपी पोस्टिंग पर भाजपा का झूठ और सियासी नौटंकी उजागर, नियमों से चलता है प्रशासन: आलोक कुमार दूबे प्रदेश कांग्रेस महासचिव

Share the post

रांची: झारखंड में पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की पोस्टिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सिरे से खारिज करते हुए भाजपा पर करारा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने भाजपा के आरोपों को झूठा, भ्रामक और सस्ती राजनीति से प्रेरित बताया।

आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा को न तो प्रशासनिक प्रक्रियाओं की समझ है और न ही संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर पुलिस प्रशासन को बदनाम करने की साजिश के तहत अफवाह और भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डीएसपी, एसएसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना नियमों, वरिष्ठता, सेवा शर्तों और विभागीय आवश्यकता के अनुसार होती है, न कि भाजपा नेताओं की सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस बयान के आधार पर।

कांग्रेस महासचिव ने तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा यह मानती है कि सरकार व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी और एक्स प्लेटफॉर्म से मिलने वाले निर्देशों पर चलती है, तो यह उसकी राजनीतिक दिवालियापन और प्रशासनिक अपरिपक्वता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है और राज्य में पुलिस प्रशासन को सशक्त और स्वतंत्र रूप से कार्य करने का पूरा अवसर दिया जा रहा है।

आलोक कुमार दूबे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब भी उसे सरकार के खिलाफ कोई ठोस जनहित का मुद्दा नहीं मिलता, वह पुलिस, प्रशासन और संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने शासनकाल की याद करनी चाहिए, जब पोस्टिंग और ट्रांसफर खुलेआम राजनीतिक सिफारिश, दबाव और सौदेबाज़ी के आधार पर होते थे।

उन्होंने कहा कि आज जब झारखंड में प्रशासन नियम, पारदर्शिता और संवैधानिक दायरे में काम कर रहा है, तो भाजपा को यह सच हजम नहीं हो रहा है। इसी बौखलाहट में वह बेबुनियाद आरोप लगाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है।

आलोक कुमार दूबे ने दो टूक कहा कि पुलिस प्रशासन को लेकर झूठे, तथ्यहीन और भ्रामक बयान देकर जनता को गुमराह करने की भाजपा की हर कोशिश नाकाम होगी। कांग्रेस पार्टी सरकार और प्रशासन के साथ मजबूती से खड़ी है और भाजपा की इस नकारात्मक राजनीति का जवाब तथ्यों और सच्चाई से देती रहेगी।

Leave a Response