बिजली के खंभे से टकराई बाइक,दो चचेरे भाईयों की मौत
ओरमांझी-ओरमांझी पथ के भुसूर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में बाइक सवार एक युवक और एक किशोर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतकों में ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिपरा बंडा गांव निवासी युवक प्रदीप मुंडा 26 वर्ष व अजित मुंडा 15 शामिल हैं।दोनों रिश्ते में सगे चचेरे भाई थे।दोनों के पिता खेती-किसानी करते हैं।घटना गुरुवार की शाम लगभग तीन बजे की है।प्रदीप मुंडा मजदूरी का काम करता था।जबकि,अजित मुंडा नौवीं वर्ग का छात्र था।प्रदीप अपने पीछे अपनी पत्नी और एक तीन वर्ष पुत्र को छिड़ गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक अपनी चचेरी बहन को अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीसा गांव छोड़ने गए थे।दोनों युवक अपनी चचेरी बहन को छोड़कर बाइक संख्या जेएच-02बीसी 3146 में सवार होकर अपने घर पिपरा बंडा लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक भुसूर गांव के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई।इस से दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दोनों को सिर में गंभीर चोट आई थी।दोनों हेलमेट नहीं पहने हुए थे।घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर हेलमेट पहने हुए रहते तो दोनों की जान बच सकती थी।मौके पर पहुंची प्रदीप की मां,भाई और अजित के पिता दहाड़ मार कर रो रहे थे।दोनों की मौत से पूरे पिपरा बंडा गांव में मातम पसर गया है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिकिदिरी थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान डेंजर जोन बन गया है।तीखा मोड़ होने के कारण अब तक इस स्थान पर दर्जन भर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।इन में तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले युवकों की संख्या अधिक है।