बीसीआई टाइटेनियम चैप्टर के एक वर्ष पूरे किये, नए रेफरल कार्यक्रम की शुरुआत


रांची। बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआइ) टाइटेनियम रांची ने गठन के एक वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर रविवार को स्थानीय होटल में मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीसीआइ प्लेटिनम की अध्यक्ष हिमानी गुप्ता ने की। उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि परस्पर सहयोग और रेफरल के माध्यम से बीसीआइ टाइटेनियम ने मजबूत नेटवर्क तैयार किया है और भविष्य में इसी दिशा में काम जारी रहेगा।

मेंटर किशोर मंत्री ने बीसीआइ टाइटेनियम रांची ने गठन के एक वर्ष पूरे खुशी जताते हुए बताया कि वर्तमान में रांची में बीसीआइ के दो चैप्टर सक्रिय हैं और जल्द ही एक नया चैप्टर बीसीआइ अचीवर्स शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीसीआइ का उद्देश्य मध्यवर्गीय उद्यमियों एवं व्यवसायियों को मजबूत मंच प्रदान करना है, जिससे कारोबार का विस्तार हो सके।
बीसीआइ के निदेशक शिव कुमार और रमेश कुमार ने सदस्यों से रेफरेंस आधारित व्यापार को और बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में बिजनेस रेफरल प्रोग्राम के तहत ‘प्राइल सर्कल’ लॉन्च किया गया, जो तीन माह तक चलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मासिक कारोबार पर चर्चा हुई और सदस्यों ने लक्ष्य तय कर कार्य करने पर जोर दिया। वहीं, वन टू वन कार्यक्रम के लिए प्रशांत कुमार को सम्मानित किया गया। साथ ही बीसीआइ टाइटेनियम में नये पांच सदस्यों को बनाये गये। इनमें
प्रकाश चंद्र अग्रवाल, रोशन चक्रवर्ती,
शिवम राज, राकेश कुमार झा और
रंजीत कुमार के नाम शामिल है।
बैठक में उपाध्यक्ष शिप्रा साह, सचिव अनूज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अभिषेक रंजन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।








