बाल दीप फाउंडेशन ने बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने और संविधान के प्रति सम्मान का लिया संकल्प


रांची।
बाल दीप फाउंडेशन द्वारा 77 वां गणतंत्र दिवस का आयोजन बच्चों के साथ धूमधाम एवं उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर बच्चों में देशभक्ति, संविधान के प्रति सम्मान एवं नागरिक कर्तव्यों की भावना विकसित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखा।

बाल दीप फाउंडेशन समाज के उन बच्चों के भविष्य को प्रज्ज्वलित करने का कार्य कर रहा है, जिनका बचपन गरीबी और अभावों में बीत रहा है। ऐसे परिवार, जहां माता-पिता स्वयं दो जून की रोटी जुटाने के लिए संघर्षरत हैं, वहां शिक्षा अक्सर बच्चों की पहुंच से बाहर रह जाती है। बाल दीप फाउंडेशन ऐसे ही वंचित और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा और आशा की नई रोशनी लेकर आया है।
इस सामाजिक एवं शैक्षिक अभियान की शुरुआत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ललन कुमार द्वारा की गई। वे पिछले नौ वर्षों से अपने निजी खर्च पर अपने आवास एचआई-67, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रांची में वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। उनका उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है।
फाउंडेशन के प्रयासों से पढ़ाई से दूर रहे बच्चे नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर आशावान दिखाई दे रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि शिक्षित और जागरूक बच्चे ही मजबूत गणतंत्र की आधारशिला होते हैं। बाल दीप फाउंडेशन की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय उदाहरण बनती जा रही है।








