All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

टांगर के रहने वाले बबलू राय गरीब का बेटा डेढ़ साल में मुकम्मल हाफिज ए कुरआन बना

Share the post

चान्हो ,टांगर बस्ती के राय बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले बबलू राय गरीब का बेटा डेढ़ साल में मुकम्मल हाफिज ए कुरआन बना, पूरे परिवार में खुशियों से आंखों में आंसू भर आए , हाफिज अबू रेहान अकल कुंवा महाराष्ट्र में तालीम हासिल कर रहा है, चान्हो ब्लॉक जमीयत उलेमा ए हिंद के तरफ से नाइब सेक्रेटरी जुल्फिकार अली ने रुमाल उड़ाकर और चान्हो ब्लॉक के कोसा अध्यक्ष मिठाई खिलाकर और रांची जिला के कोसा अध्यक्ष ने माला पहनाकर सम्मानित किया और बच्चे का उज्जवल भविष्य के लिए सभों दुवाआएं दी, मौके पर चान्हो ब्लॉक जमीयत उलेमा ए हिंद के सेक्रेटरी मौलाना अबुल कलाम आजाद ने कहा पूरे परिवार वालों के साथ-साथ गांव वालों के लिए भी बहुत खुशी की बात है की एक गरीब घर का बेटा कुरआन को अपने सीने में उतार लिया और मेहनत करने से इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता , पर ऊपर वाला जिसको चाहे उसी को देता है, हम ऊपर वाला से दुआ करते हैं कि यह बच्चा और तरक्की करे और अपने मां बाप के नाम रोशन करने के साथ-साथ गांव वालों का भी नाम रोशन हो, मौके पर पूरे परिवार वालों के साथ-साथ हाजी एहसान साहब जुल्फिकार अली जावेद अख्तर नूर मोहम्मद अंसारी मौजूद थे,

Leave a Response