All India NewsJamshedpur News

मानगो से जल्द कचड़ा नहीं उठा तो आज़ाद समाज पार्टी करेगी आंदोलन

Share the post

पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के मानगो इलाके में मानगो नगर निगम के द्वारा कचड़े को नही उठाया जा रहा है, जिस कारण से मानगो के सड़को, गली और मोहल्लों पर कचड़े का जमावड़ा देखा जा सकता है, जो अब इस हद्द तक बढ़ चुका है कि मेन रोड की सड़कें कचड़ों से आधी ढक चुकी है, कचड़ों की बदबू से आस आप की घरों में रहना मुश्किल हो गया है, अब यह स्थिति कुछ दिनों से और भयावह हो कर बीमारियों को जन्म देना शुरू कर सकती है, अगर इससे बीमारियां उत्पन्न होना शुरू हुई तो इसके सीधे ज़िम्मेदार मानगो नगर निगम, ज़िला अधिकारी, यहां के विधायक और सांसद होंगे, आजाद समाज पार्टी ने बढ़ रहे कचड़े को लेकर जगह जगह पर पोस्टर लगाया हैं और इन पोस्टर के माध्यम से यहाँ के आसंवेदनशील सांसद, विधायक और जिला प्रशासन ज़िन्दाबाद के साथ उन्हें जनता के प्रति उनकी जवाबदेही का एहसान दिलाने की कोशिश की है।

चुनाव के पहले बड़े बड़े वादे और चुनाव खत्म होते ही मानगो की जनता के साथ यह सौतेला व्यवहार करना यह बताता है कि राजनैतिक पार्टियों के मंत्री और विधायक को केवल जनता के वोटों से मतलब है, वह चाहे मौजूदा सांसद, विधायक हों या फिर पूर्व मंत्री और विधायक।

आज़ाद समाज पार्टी चुनाव के पहले भी जनता के मुद्दों के साथ खड़ी थी और आज भी खड़ी है, और पूरी ईमानदारी से जनता के समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत है।

आज़ाद समाज पार्टी इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह घोषणा करती है कि अगर अगले 3 दिनों में मानगो की सड़को पर फैले कचड़ों को नही उठाया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे और मानगो नगर निगम के कार्यालय के सामने सारे मानगो के कचड़े को फेकने का काम करेंगे और जनता के हित में उन्हें गंदगी और बीमारी से बचाने के लिए सड़क पर आंदोलन करेंगे।

आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जिला प्रभारी परवेज़ खालिद, ज़िला अध्यक्ष धीरज मुखी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, प्रदेश संगठन सचिव नईम खान, प्रदेश सचिव संत लाल।रविदास, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जिब्रान आज़ाद, जुला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, ज़िला युवा अध्यक्ष मज़हर खान, युवा उपाध्यक्ष फैय्याज अहमद, युवा सचिव वासिम अहमद, युवा सचिव कैफ, एजाज़ आलम, मौलाना अलाउद्दीन और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Response