Jharkhand News

विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी आजाद समाज पार्टी : काशिफ़ रज़ा

Share the post

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर टिकट का होगा बंटवारा

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेगी आजाद समाज पार्टी। गढ़वा जिला के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन में भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (का०) का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी (का०) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा उपस्थित हुए। गढ़वा जिला की समस्त जनता ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बातों को सुनने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। और इसी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा के नेतृत्व में गढवा जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी लव कुमार सिंह खरवार और सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा।

कार्यक्रम का संचालन अनिल राम ने की और धन्यवाद ज्ञापन भीम आर्मी के जिला अध्य्क्ष ललित राम ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि काशिफ़ रज़ा जी ने कहा कि झारखंड के सभी 81 सीटो पर चुनाव लडेगी, साथ ही गढ़वा और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी। जिसमें साफ सुथरा छवि के प्रत्याशी को टिकट दे कर अपने बहुजन समाज की सेवा करने के लिए विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिस समाज की जनसंख्या न्यूनतम है वो मंत्री बनकर बैठे हैं और जिस समाज की जनसंख्या अधिकतम है उन्हें शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है,अब मान्यवर कांशीराम साहब की बातों को याद करते हुवे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० चंद्रशेखर आजाद जी के निर्देशानुसार जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर टिकट का बंटवारा करके विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जेएमएम की सरकार पिछले 5 साल से है लेकिन आज तक सरकार ने मुस्लिम/आदिवासी और दलित समाज पर हो रहे मोब्लिंचिंग पर कानून नही बन पाया है जो सोचनीय विषय है।

जब झारखंड की जनता आजाद समाज पार्टी के सभी प्रत्याशियों को विधायक बनाकार विधानसभा में भेजेगी तो विधानसभा जाते ही सबसे पहले हमारी पहली प्राथमिकता होगी दलित/आदिवासी/पिछड़े/अल्पसंख्यक की सुरक्षा, समस्या और मूल रूप से उनकी शिक्षा, बेरोजगारी और स्वास्थ्य के लिऐ विधानसभा में आवाज उठाएंगे। यही हमारी पार्टी की शुरु से ही सोच हैं। लव कुमार सिंह खरवार ने पार्टी का दामन थामते ही सत्ता में बैठी भ्रष्ट केंद्रीय सरकार और झारखंड में गठबंधन की सरकार पर जमकर साधा निशान कहा इन सभी पार्टियों ने झारखंड की जनता और देश की जनता को लूटने का काम किया है सिर्फ और सिर्फ वोट लेकर हमारे अधिकारों को छीनने का काम कर रही है केंद्र सरकार और गठबंधन सरकार ने दलित आदिवासी मूलवासी अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग सभी पर सरकार ने जुल्म किया है और हमारे अपने ही अधिकारों से वंचित रखा है अब वक्त आ गया है इतिहास बदलने का पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे सत्तादारी चोरों से आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा हैं और यह पार्टी सभी धर्मो का मान सम्मान करती है और पार्टी में छोटा बड़ा नही बल्कि सभी वर्गों के लोगों को एक समान जगह दी जाती है।

मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव ने कहा कि अब जनता जागरूक हो रहे हैं, और अब आदिवासी, दलित,पिछड़े और मुसलमान वोट को सही जगह करने का फैसला कर लिए हैं। वहीं संगठन सचिव नागमणी रजक ने भी कहा कि जिस समीकरण से नागिना लोकसभा जीते हैं उसी समीकरण से हम गढ़वा और विश्रामपुर विधानसभा भी जीतेंगे। कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी (का०) के नेता नसीम साज़, नईम खान, नागमणी रजक, रोहित भारती विशाल सिंह अदनान अंसारी जिब्रान आजाद,जिला अध्यक्ष ललित राम कृपा रजक विनोद प्रजापति विमलेश राम सहित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला स्तरीय नेता प्रवीण कुमार, चंद्रभूषण कुमार, पंकज कुमार, जय राम सिंह प्रशांत चौधरी सनोज कुमार और कई अन्य लोग उपस्थित हुऐ।

Leave a Response