All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जमीअतुल हवारीन झारखंड द्वारा आयोजित जागरूकता सेमीनार सफलता पूर्वक सम्पन्न

Share the post

जमीअतुल हवारीन झारखंड के तत्वावधान में कर्बला चौक स्थित काम्यूनिटी हाल में एकदिवसीय सेमीनार आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जमीअतुल हवारीन झारखंड के अध्यक्ष मो. इसलाम ने की।मो. इसलाम ने अपने सम्बोधन में सेमीनार के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए एस.आई. आर( गहन मतदाता पुनरीक्षण), वक्फ के मिल्कियत की हिफाजत,आलिम- फाजिल डिग्री का मामला एवं अंजुमन इस्लामिया रांची के होने वाले चुनाव के लिए आम लोगों में जागरूकता लाना एवं अपने संवैधानिक हक के लिए आगे आना ही इस सेमिनार का मूल उद्देश्य है से सम्बंधित मूल बातें कही। उन्होंने अपने हक की आवाज बुलंद करने पर बल देते हुए समाज के हर वर्ग को आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जमीअतुल हवारीन के मीडिया प्रभारी वहाब दानिश नेइलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से उपरोक्त तमाम एजेंडे पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी एवं कहा कि प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत में इसका प्रचार – प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाने का काम समय से पहले करें। वक्फ की प्रापर्टी पर विस्तार से बताते हुए 5 दिसम्बर 2025 से पूर्व वक्फ की सम्पत्ति वक्फ पोर्टल में आनलाईन करा लेने की भी बात कही। सेमिनार में अधिवक्ता मो. शमीम एवं जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के उपाध्यक्ष जबीउल्लाह अंसारी व फिरोज अंसारी ने अपने सम्बोधन में अंजुमन चुनाव पर कहा कि अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में साफ सुथरे छवि, शिक्षित व्यक्ति एवं सामाजिक समानता की विचारधारा के सोच रखने वाले व्यक्ति को चुनें ताकि उनके माध्यम से समाज हित में काम हो सके।वहाब दानिश ने अपने सम्बोधन में एक मिशन,एक विजन एवं इम्पावरमेंट से सम्बंधित बातें अंजुमन के चुनाव के लिए कही एवं कहा कि जाति से ऊपर उठकर शिक्षित एवं साफ सुथरे छवि के लोगों को ही अंजुमन में चुनकर लाएं एवं सभी का शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

सेमीनार में हाजी हलीम हवारी,हाजी अहमद,फिरोज अंसारी, सुहैल खान, आफताब आलम,राफे कमाल,मो. परवेज ( गुड्डू)ने भी अपनी बातें रखीं जबकि इमरान हवारी, खुर्शीद हवारी, नौशाद आलम, परवेज आलम , बब्लू भाई,मो. तबरेज,आशिक हवारी, कारी अय्यूब,अफजल रजा,मो. अख्तर, इरफान,मो. इम्तियाज,मो. साजिद,मो. शहनवाज, इमरान हवारी,मो. एकबाल, मोहसिन अहमद,असलम हवारी,आबिद हवारी,हारून,राजू सहित विभिन्न पंचायतों एवं एदारों के प्रमुख प्रतिनिधिगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Response