All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

विश्व किडनी दिवस पर बाइक रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चलाया

Share the post

पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक छत के नीचे किडनी की सभी बीमारियों का इलाज उपलब्ध

रांची :पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल मैं विश्व किडनी डे के मौके पर डॉक्टर अरविंद चरण मंगल नेफ्रोलॉजिस्ट सह डायरेक्टर और डॉक्टर प्रशांत कुमार यूरोलॉजिस्ट डायरेक्टर पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की बाइक रैली करने का उद्देश्य समुदाय में किडनी के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना है। समय रहते बीमारी का पता लगाना और रोकथाम के उपाय करना है।

इसमें स्वास्थ्य सेवा पेशेवर, छात्र और आम लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह बाइक रैली पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल से निकलकर बरियातू रोड होते हुए मेंन रोड से फिर वापसी पैनेशिया सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पीटल तक आकर खत्म हुआ। उन्होंने कहा कि हर एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक बार किडनी फंक्शन टेस्ट(kft)कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संतुलित आहार और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए। यह एक मिथ समाज में है कि ज्यादा पानी पीने से किडनी रोग नहीं होता है। डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि किडनी को लेकर हर लोग को जागरूक होने की जरूरत है। मरीज हो या स्वस्थ आदमी हो साल में एक बार अल्ट्रासाउंड, किडनी फंक्शन टेस्ट, नॉरमल यूरीन टेस्ट कराना ही चाहिए। इस मौके पर मो नसीम, शाहनवाज समेत हॉस्पिटल परिवार के सभी लोग मौजूद थे।

Leave a Response