Ranchi News

एचईसीकर्मियों के धरना-प्रदर्शन का अविनाश सिंह ने किया समर्थन, धरना स्थल पर पहुंचकर किया सहयोग

Share the post

वरीय संवाददाता
रांची। नगर निगम वार्ड संख्या 39 के भावी पार्षद प्रत्याशी व धुर्वा क्षेत्र जाने-माने युवा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश सिंह एचईसी कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने एचईसीकर्मियों के साथ भोजन किया और वहां संचालित कैंटीन में खाद्य सामग्री के अलावा आर्थिक सहयोग भी दिया।उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि लगभग दो वर्षों से एचईसीकर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है।
पैसे के अभाव में एचईसीकर्मियों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है।


एशिया प्रसिद्ध कारखाना (मातृ उद्योग) एचईसी ने अपने कर्मठ कर्मियों की बदौलत संपूर्ण देश को अपनी कार्य क्षमता से गौरान्वित किया है । वहीं, फिलवक्त यहां के कर्मचारी, मजदूर और इंजीनियर अपनी तनख़्वाह के लिए धरना दे रहे हैं, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने धरना-प्रदर्शन कर रहे एचईसीकर्मियों को धरना स्थल पर भोजन सामग्री व अन्य सहयोग करने का आश्वासन दिया।
श्री सिंह ने कहा कि एचईसीकर्मियों के आंदोलन में वह साथ हैं और हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।

Leave a Response