कवालू में भारतमाला एक्सप्रे रोड़ किनारे आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा प्रयास,जेसीबी जब्त
ओरमांझी(मोहसीनआलम)ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुटुपालु पंचायत के कवालू गांव में बुधवार को आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने क़ा प्रयास किया जा रहा था। भू माफियाओ द्वारा आदिवासी जमीन पर चोरी छुपे बिना जमीन मालिक को बताए जेसीबी मशीन चलाया जा रहा था,जिसका ग्रामीण गोलबंद होकर घोर विरोध करते हुए काम को रोकवाया,मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन को जप्त कर थाने ले गई है.
उक्त जमीन पर ग्रामीणों ने मुखिया वीरेंद्र मुंडा ग्राम प्रधान के संग उक्त जमीन पर सरना झंडा गाढ़ कर कहा जान दे देंगे लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे,वहीं रेयतों ने ओरमांझी थाना में प्राथमिक की दर्ज कर न्याय की मांग करते हुए आवेदन में कहा है कि कोवालु मौजा का खाता संख्या पांच प्लांट 163 संख्या रकवा 161चामु मुण्डा के नाम से खतियान में दर्ज है व खाता संख्या 8 प्लांट संख्या 165 रकवा 75 डीसमील जेठू मुण्डा के नाम से दर्ज है।
जिस पर अज्ञात जमीन कारोबारी द्बारा जेसीबी मशीन चलाया जा रहा था इस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया।इस अवसर पर संतोष मुण्डा राजेंद्र मुण्डा सुखदेव मुण्डा कमलेश मुण्डा रूपेश मुण्डा उमेश गझु सुरेंद्र नाथ मुण्डा भविष्य उरांव तिकी शान्ति देवी मालती देवी नेहा कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।