अश्विनी अमृततुल्य चाय दुकान का नेवरी मोड़ में हुआ उद्घाटन,
कांके(मोहसीनआलम):नेवरी मोड़ के समीप रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर फेजब इंटरप्राइजेज बिल्डिंग में शुक्रवार को अश्विनी अमृततुल्य के चाय दुकान खुला। जिसका उद्घाटन कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे नेवरी मुखिया साधो उरांव सरपंच मदन महतो उप मुखिया मजहर अंसारी व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। यह अश्विनी अमृततुल्य चाय की दुकान चाय के सोखीनो को अनेकों तरह के चाय का स्वादिष्ट देने के उद्देश्य से खोला गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दुकान के संचालक फिरोज अंसारी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बड़ी खुशी होती है कि युवा पीढ़ी रोजगार से जुड़ क़र अपने परिवार का लालन पालन क़र रहें हैं,इस दुकान से क्षेत्र की चाय पीने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.वहीं मुखिया साधो उरांव ने कहा की ठंड के मौसम में तरह-तरह के चाय मिलने से लोगों में नई एनर्जी आएगी, रोड किनारे दुकान होने की वजह से राहगीरों को भी फायदा पहुंचेगा। इस दुकान से कई लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा,बेकार बैठने से अच्छा है कि लोग रोजगार से जुड़े। अश्विनी अमृततुल्य दुकान के संचालक फिरोज अंसारी ने बताया कि यह केंद्र चाय प्रेमियों का चार्जिंग प्वाइंट है। इस दुकान में अलग अलग स्वाद के चाय ग्राहकों को उपलब्ध रहेंगे। जो अपने में एक अलग अहसास दिलाएगा। यहां पर मसाला चाय,लेमन टी, ब्लैक टी,गुड़ चाय ,ग्रीन टी,कॉफी , चॉकलेट टी,शुगर फ्री चाय लोगों के लिए उपलब्ध है।
वहीं उन्होंने बताया कि इस दुकान में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा, इस दुकान के चाय काफी स्वादिष्ट होंगे,जो लोगों को गैस्टिक की बीमारी से भी बचाएगी, ग्राहकों को बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है.मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, ग्राम जगनू मुंडा,समाजसेवी जहांगीर अंसारी, नौशाद अंसारी सरफराज अंसारी असलम अंसारी संदीप पाहन मुस्ताक अंसारी तैयब अंसारी फैसल इकबाल, अब्दुल अंसारी, परवेज अंसारी सज्जाद अंसारी शमशाद अंसारी,इकबाल अंसारी, शाहिद आसपास क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे।