अशरफ खान चुन्नू ने कहा हम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ


रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महापौर प्रत्याशी रहे रांची के कद्दावर नेता व समाज सेवी अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान ने रांची और आसपास के तमाम मुस्लिम भाइयों से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के शुक्रवार 3 अक्टूबर को मुस्लिमों के अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के ऐलान का समर्थन करते हुए मुस्लिम भाइयों से कहा कि सभी अपने कारोबार ,दुकान,ऑफिस दोपहर दो बजे तक बंद रखें। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिमों को लगातार परेशान किया जा रहा है जिसमें ताज़ा मामला वक्फ कानून में तरमीम करना है। जिसके खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देश के बड़े मुस्लिम एदारों के जरिए लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जुमा 3 अक्टूबर को देश के तमाम मुस्लिम भाइयों से अपील किया है कि वह अपने अपने कारोबार ,दुकान को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रखें। अशरफ खान चुन्नू ने आगे कहा कि सभी भाइयों से अपील है कि जुमा के दिन लोग अपने घरों में रहें। और अपने मुहल्ले की मस्जिदों में जुमा की नमाज़ पढ़े। किसी तरह की शोर गुल ना करें, ना ही किसी तरह की जुलूस या ग्रुप बना कर दुकानों को बंद करवाएं। सभी साथी सिर्फ अपने अपने कारोबार बंद रखें और घर पर ही रहें। आगे पर्सनल लॉ बोर्ड का जैसा पैगाम आएगा हमलोग उस पर अम्ल करेंगे।
ज्ञात हो कि अभी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 3 तारीख के बंदी वापस ले लिया है। जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
