All India NewsBlogfashionhealthRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अर्चित आनंद चुने गए फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के एग्जीक्यूटिव मेंबर

Share the post

अर्चित आनंद चुने गए फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के एग्जीक्यूटिव मेंबर (कार्यकारिणी सदस्य)।
आज दिनांक-20/08/2025 को नैनीताल,उत्तराखंड में हुए FAI के चुनाव में अर्चित आनंद निर्विरोध चुने गए।2025 से 2029 तक के लिए यह कमिटी निर्वाचित हुई है,ज्ञात हो की सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए है।अध्यक्ष पद पर श्री एस•डी पाटिल,
महासचिव पद पर श्री राजीव मेहता और कोषाध्यक्ष पद पर श्री डी•के•साहू जी निर्वाचित हुए हैं।श्री अर्चित आनंद झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष भी है।इस चुनाव में झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री जय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए साथ ही FCA,CFF और IOA के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
कन्हैया सिंह।

Leave a Response