स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए अपील


शीतलहर के दृष्टिगत जनता, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं हेतु अपील एवं सावधानियाँ
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जनसुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक सावधानियाँ बरतने हेतु अपील
अभिभावक अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें। बच्चों को मोटे गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें
जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकतानुसार आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे
राँची जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), राँची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा जनसुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से आवश्यक सावधानियाँ बरतने हेतु अपील की जाती है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज एक अपील जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है तथा शीतलहर की स्थिति येलो जोन में बनी हुई है। ऐसी स्थिति में ठंड से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं (जैसे सर्दी-खाँसी, निमोनिया, हाइपोथर्मिया आदि) से बचाव अत्यंत आवश्यक है।
सामान्य जनता के लिए अपील एवं सावधानियाँ:
(1) ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी, दस्ताने एवं मोजे अवश्य पहनें।
(2) सुबह-शाम एवं रात्रि में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, विशेषकर घने कोहरे के समय।
(3) घर के अंदर ही रहें तथा गर्म पेय पदार्थ (जैसे अदरक वाली चाय, सूप आदि) का सेवन करें।
(4) बुजुर्गों, छोटे बच्चों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।
(5) खुले में आग जलाकर सीधे गर्म होने से बचें, इससे सांस संबंधी समस्या एवं आग लगने का खतरा रहता है।
अभिभावकों के लिए विशेष अपील:
अभिभावक अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें। बच्चों को मोटे गर्म कपड़े पहनाकर ही घर से बाहर भेजें। यदि बच्चा बीमार महसूस करे तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। स्कूल जाने वाले बच्चों को समय से पहले घर से निकालने से बचें, क्योंकि सुबह का समय सबसे अधिक ठंडा होता है।
स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए अपील:
(1) स्कूल जाते समय पूर्ण रूप से गर्म कपड़ों में रहें तथा मुंह-नाक को मफलर या स्कार्फ से ढकें।
(2) ठंड से बचाव के सभी निर्देशों (जैसे गर्म पानी पीना, व्यायाम करना आदि) का पालन करें।
(3) यदि ठंड के कारण अस्वस्थ महसूस हो तो तुरंत शिक्षक/अभिभावक को सूचित करें।
जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकतानुसार आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे।
======================
★अबुआ साथी–9430328080
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर








