भीड़ तंत्र में मारे गए अख्तर अंसारी के परिजनों से मिला एपीसीआर की टीम, न्याय का दिया भरोसा
रांची (मोहसिनआलम )-एपीसीआर की टीम मंगलवार क़ो पिछले दिनों भेड़ तंत्र द्वारा मौत का शिकार होने वाला अख्तर अंसारी के मॉब लिंचिंग के मामले में उसके गांव काटमकुल्ली, थाना पिठौरिया, जिला रांची(झारखंड) गई और पीड़ित परिवारों तथा गांव के लोगों से बात कर घटना का फैक्ट फाइंडिंग की। मृतक अख्तर अंसारी के भतीजे मो इरसाद ने बताया कि 7 जुलाई को 2.45 A.M मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और चाचा से बात कराया। चाचा रोते बिलखते बताए कि मुझे भीड़ द्वारा मारा पीटा जा रहा है और जान मारने की बात कर रहे हैं। भीड़ से आवाज आ रही थी जोलहा है मारो। तुरंत मैने नामकुम थाना को फोन किए कि मेरे चाचा अख्तर अंसारी को जान का खतरा है, उसे बचा लिजिए। मैने टाटीसिल्वे थाना मे उस मोबाइल नंबर धारक एव अन्य पर केस किए हैं। अकरम अंसारी तथा अन्य ग्रामीणों ने भी बताया की मुस्लिम होने के वजह से अख्तर अंसारी की मॉब लिंचिंग कर दी गई है। एपीसीआर की टीम ने मृतक के आश्रित को भरोसा दिलाया है कि वह अख्तर अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेगा।
फैक्ट फाइंडिंग टीम में एडवोकेट जियाउल्लाह , एडवोकेट अज़हर अहमद खान, एडवोकेट वैयजूर रहमान , एडवोकेट क़मर ईमाम, एडवोकेट रजाउल्ला अंसारी और एडवोकेट सैयद शीश आलम थे।