एपीसीआर रांची ने चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने का घोर निंदा करती है


आज दिनांक 8 10.2025 ई को एपीसीआर की रांची इकाई की एक बैठक रांची सिविल कोर्ट में हुआ जिसमें रांची जिला अध्यक्ष शीश आलम, सचिव एडवोकेट कमर इमाम, और झारखंड के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट खलील अंसारी, स्टेट सचिव जियाउल्लाह एवं वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट राजाउल्ला अंसारी शामिल हुए. प्रोग्राम में वर्तमान में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर एक सिरफिरे अधिवक्ता के द्वारा जूता फेंकने का जो कोशिश किया गया है ए पी सी र इसकी घोर निंदा करती है. उपाध्यक्ष रेजाउल्लाह अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर हमला नहीं है बल्कि न्याय के मंदिर पर हमला है एपीआर के राज्य सचिव जियाउल्लाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस पर सख्त कार्रवाई करना चाहिए एपीआर के जिला सचिव एडवोकेट कमर इमाम साहब ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है की CJI पर एक वकील द्वारा हमला किया गया है. एडवोकेट खलील साहब ने कहा कि इस घटना से देशवासी हतप्रभ है. अधिवक्ता शीश आलम अध्यक्ष रांची जिला ने कहा कि ऐसी ही हिमाकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
