Blog

एपीसीआर ने चकला में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

Share the post

अन्याय को मिटाने के लिए लोगों को संगठित और शिक्षित होना होगा : रेजाल्लाह

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स झारखंड प्रदेश ने ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के चकला गांव में रविवार को कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रेजाल्लाह अंसारीऔर प्रदेश सचिव एडवोकेट जियाल्लाह अंसारी शामिल रहे, जहां कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान पाक के तिलावत से हुई,जिसके बाद प्रदेश सचिव जियाउल्लाह अंसारी ने एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स के स्थापना के उद्देश्यों,कार्यों,और उपलब्धियां को बताते हुए कहा की एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स 2006 से राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं यह एक गैर-लाभकारी और गैर-सरकारी संगठन है जो कानून और समाज के बीच की खाई को पाटकर एक समतावादी न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जमीनी स्तर के पैरालीगल स्वयंसेवकों की एक उत्साही टीम के साथ काम कर रहा है,यह संगठन जनता को उसके अधिकारों के संबंध में जागरूक करती है एवं उन्हें न्याय एवं अधिकार दिलाने की भरपूर कोशिश करती है,दबे कुचले और वंचित वर्ग को यथासंभव मदद करती हैं,बेगुनाहगार लोगों को न्याय दिलाने के लिए कोशिश करती है, झूठे मामलों मॉब लिंचिंग,दंगे, आतंकवाद और पुलिस हिरासत के मामलों को उठाने एवं उन मामलों के तथ्यों का निष्कर्ष निकालने तथा कानूनी सहायता प्रदान करने में संगठन लोगों की मदद करती है,वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रेजाल्लाह अंसारी ने बताया कि अन्याय को मिटाने और लोगों को हक व अधिकारी दिलाने के लिए लोगों को संगठित और शिक्षित होना

होगा,एपीसीआर लोगों को कानून व्यवस्था सामाजिक राजनीतिक स्थिति और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबंध में शिक्षितऔर जागरूक करती है,उत्पीड़ित जनों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा संरक्षा का प्रयास करती हैं, वंचित वर्ग को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाती है,मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु व्यापक कदम उठाने के लिए लोगों को संगठित करती हैं, यह संस्था सभी जाती धर्म समुदाय व वर्ग के लोगों के हित की बात करती है, वहीं उन्होंने कहा की शिक्षा की एकमात्र हथियार है जिससे हम अन्याय का मुकाबला कर सकते हैं,वहीं स्थानीय लोगों से संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से चकला अंजुमन कमेटी सेक्रेटरी हाजी रजब अली,जमात ए इस्लामी चकला यूनिट के आमिर मकामी इसराइल अंसारी, अंजुमन कमेटी के सह सचिव जाबिर अंसारी, इमामुल हक,अब्दुल कुदूश अंसारी, अब्दुल क्यूम अंसारी, अकरामूल अंसारी, हसीबुल्लाह अंसारी, एसआईओ के सदर सैफ अहमद,इमाम इफ़्तेख़ार, अब्दुल करीम अंसारी,एहसान रजा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a Response