Blog

कुटे में एपीसीआर ने कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित पर लोगों को किया जागरूक

Share the post

बेगुनाहगार,दबे कुचले शोषित लोगों के हक व अधिकार की लड़ाई तड़ती है एपीसीआर: रजाल्लाह

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-ओरमांझी प्रखंड के कुटे में रविवार क़ो कानूनी जागरूकता कार्यक्रम एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट्स के बैनर तले आयोजित किया गया,जिसमें अतिथि सह वक्ता के रूप में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविल राइट संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रजाउल्लाह अंसारी,प्रदेश सचिव एडवोकेट जियाल्लाह अंसारी,जिला अध्यक्ष सैयद शीश आलम व जिला सचिव कमर इमाम अंसारी शामिल रहें,जहां वक्ताओं ने एसोसिएशन फॉर प्रोटक्शन आफ सिविल राइट्स की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों क़ो दी,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रजाउल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह संगठन लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एंव शिक्षित करती हैं, संगठन द्वारा दबे कुचले और वंचित लोगों को कानूनी मदद की जाती हैं,बेगुनाहगार,जेलों में बंद लोगों की कानूनी लड़ाई पूरे देश में 2006 से लड़ रही हैं,वहीं उन्होंने समाज में हो रहें,अन्याय,भ्रष्टाचार,नाइंसाफी क़ो मिटाने के लिए नौजवानों को आगे आने बात करते हुए भारतीय संविधान द्वारा मिले आरटीआई अधिकार का इस्तेमाल कर अपने हक व अधिकार लेने की बात करते हुए कहा की इसके लिए हम लोगों को संगठित और शिक्षित होना होगा,वहीं प्रदेश सचिव जियाउल्लाह अंसारी ने कहाँ की शिक्षित और जागरूक समाज में ही देश में क्रांति और भ्रष्टाचार को मिटा सकता है,आये सब मिलजुल कर खुशहाल देश बनाएं जहां सभी को न्याय अधिकार सही से मिल सके, किसी पर जुल्म ना हो, वहीं जिला अध्यक्ष सैयद शीश आलम ने कहा कि कहा की संविधान ने हमें हक की बात बोलने,अपने हक अधिकार लेने सहित कई मौलिक अधिकार की आजादी हमें मिली है, जरूरत है कि न्याय व्यवस्था में व्यापक सुधार हो, लोगों को सही तरीके से न्याय मिले,बेगुनाहगार लोगों को पुलिस परेशान ना करें, वहीं जिला सचिव कमर इमाम अंसारी ने कहा कि हम सबको संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को समझना होगा,तक बेगुनाहगार लोग मदद कर सकते हैं,कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप प्रमुख मुन्तज़िर अहमद रजा ने की, बैठक मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य अमीर हम्ज़ा अंसारी,मुस्लिम फैजी,अफजाल अंसारी,खालीक खान,मुबारक अंसारी,सुहेल अंसारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Response