Jharkhand News

बुनकर जोड़ो मालेगांव में शामिल होंगे अनवार अहमद

Share the post

 

रांची। भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दी छोटनगपुर हैंडलूम एंड खादी वीवर्स लिमिटेड के चेयरमैन और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  अनवार अहमद अंसारी  महाराष्ट्र के मालेगांव जा रहे है। कांग्रेस के अल्पसंखयक विभाग के केंद्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद  इमरान प्रतापगढ़ी इस बुनकर सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे, इस से पहले 29.05.2023 को राँची के इरबा में भारत जोड़ो बुनकर संवाद की शुरूआत हुई थी। कांग्रेस बुनकरों को जोड़ने के लिए व उनके समस्याओं को हल करने के लिए बुनकरों से संवाद एवम सम्मेलन कार्यक्रम कर रही है। अनवार अहमद अंसारी  ने बताया कि  इमरान प्रतापगढ़ी ने उन्हें भारत जोड़ो – बुनकर संवाद एवं सम्मेलन में शामिल होने के लिएविशेष  तौर पर आमंत्रण भेजा है।

Leave a Response