All India NewsBlogfashionhealthJharkhand News

प्रमथ नाथ मध्य विद्यालय,हिनू में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Share the post

*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

रांची। हिनू स्थित प्रमथ नाथ मध्य विद्यालय में सत्र 2023–2024 और 2024–2025 के लिए दानदाता (डोनर) द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
स्व.सोरबनी मुखर्जी स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं को सामाजिक विज्ञान में सर्वोच्च अंक और छात्राओं को उनके अच्छे आचरण के लिए पुरस्कार दिया गया।


स्व.सती दे स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा सात और आठ के छात्र-छात्राओं को विज्ञान में सर्वोच्च अंक के लिए पुरस्कार दिया गया।
स्व. सुचिष्मिता रॉय स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा केजी से आठ तक के छात्र-छात्राओं को कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया।
स्व.मंजू मोइत्रा स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत कक्षा सात और आठ के छात्राओं को कक्षा में प्रथम स्थान लाने के लिए पुरस्कार दिया गया। आरडीसीआइएस,सेल द्वारा कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के तीन–तीन छात्राओं को उनके कक्षा में अच्छे प्रदर्शन के पुरस्कार दिया गया।


लायंस क्लब प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत कक्षा तीन से आठ तक के दो छात्र और दो छात्राओं को उनके अच्छे व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव इंद्रजीत चटर्जी, कोषाध्यक्ष तुषार कांति शीट, किशोर कुमार चक्रवर्ती, अमिताभ, प्राचार्य केया चंद्र सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

Leave a Response