BlogJharkhand News

इस्लामी मरकज़ हिदपिड़ी में सालाना जलसा सह दस्तारबंदी 21 जनवरी 2026 को

Share the post

अल जामियातुल कादरिया इस्लामी मरकज़ हिदपिड़ी में सलाना जलसा ,दस्तारबंदी कि शानदार तयारी को लेकर मौलाना सैयद नौशाद साहेब की सदारत में मदरसा इस्लामी मरकज़ में बैठक हुई
जिसमे सर्व समिति से फैसला लिया गया कि 25 हाफिज,कारी के सरों में इम्मामा सजा कर उनकी दस्तारबंदी की जयेगी इस जलसे में जलसे के महमने ख़ुसूसी अज़ीजे मिल्लत हज़रत मौलाना अब्दुल हाफिज आजिज़ी सरबराहे आला जमयतुल अशरफिया मोबारकपुर यूपी सहजादे आजिज़ी मिल्लत मौलाना अब्दुल नईम आजिज़ी होंगे


इस जलसे में बिहार,झारखण्ड के कई नामवर अलीम ओलमा ने भी शामिल होने की अपनी सहमति दी है आज की बैठक में मुख्य रूप से मदरसा कमिटी के अध्यक्छ हाजी अब्दुल कादिर रब्बानी ,डॉ मौलाना ताजुद्दीन,कारी अयूब रिज़वी,कारी हाशिम कमाल, मुफ़्ती जमील अहमद मिस्बाही,मौलाना मिन्हाजद्दीन मौलाना तौफीक मौलाना एकबाल कमिटी के सह सचिव आफताब आलम,अकिलुर्रहमान, हाफिज जावेद,मौलाना कलीम, मो सलीम भाई सहित कई लोगों ने बैठक में भाग लिया
आगामी बैठक 05 जनवरी को इस्लामी मरकज़ में 11 बजे दिन में रक्खी गई है जिसमे जलसे की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
अकिलुर्रहमान
उप सचिव
9835130183
अल जमयतुल कादरिया इस्लामी मरकज़ हिंदपीढ़ी

Leave a Response