अंजुमन तरक्की उर्दू लोहरदगा कमिटी का गठन
आज होटल ताज अमला टोली में अंजुमन तरक्की झारखंड राज्य स्तरीय डेलीगेट की उपस्थिति में लोहरदगा की पन्द्रह सदस्यीय कमिटी का चुनाव आज की बैठक की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक हाजी अयूब खलीफा ने किया जिसमें सर्व सहमति प्रोफेसर अब्दुल कुदूस कुरैशी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मो असलम ,प्रो नईम खान,महबूब आलम तथा प्रोफेसर अरशद मोमिन को सचिव , कोषाध्यक यूसुफ खान,कोषाध्यक्ष तौफीक अहमद, सह सचिव अली रजा अंसारी , मुजफ्फर आलम ,अमीरउल्लाह अंसारी, प्रवक्ता मुमताज अहमद, वरीय सदस्य आबिद हुसैन, सगीर अंसारी,खालिद अहमद बादल,जाहिद अहमद, मो शाहनवाज बनाए गए।
चुनाव से पूर्व राज्यस्तरीय कमिटी के कन्वेनर एम जेड खान ने अंजुमन तरक्की उर्दू के कार्यों पर संबोधित करते हुए कहा कि ये तंजीम बहुत पुरानी तंजीम है और इसका उद्देश्य आज उर्दू भाषा का जो मकाम होना चाहिए था नहीं मिला सरकार स्तर इसके लिए इसकी तरक्की के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है आज ना तो स्कूल कॉलेज में पर्याप्त टीचर पर्याप्त किताबों की कमी के साथ समाज के पिछड़ेपन और इसे दूर करने की जरूरत है और इसके लिए सरकार पर दबाव डालना होगा और बच्चों को शुरू से ही अन्य विषयों के साथ उर्दू की शिक्षा मिलनी चाहिए तभी उर्दू तरक्की मुमकिन है , रांची विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अहमद सज्जाद अपने विचार रखते हुए समाज के लोगों से अपील किया कि आप सरकार से अपनी जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन भी करना पड़ेगा
और अपने हक हुकूक को पहचानना होगा स्टेट कमिटी के मो गुफरान ,मुमताज अहमद ने कहा कि उर्दू किसी एक मजहब की भाषा नहीं है बल्कि ये पूर्ण रूप से भारतीय भाषा है इसे बचना हम सब का कर्तव्य है , विषय प्रवेश प्रो कुदूस कुरैशी,सभा का संचालन प्रो अरशद मोमिन ने किया आज की सभा में एनामुल हक ने भी अपने विचार रखे सभा में करूजमा कुरैशी,हाजी रियासत, मो नईम महबूब अंसारी,मो असलम तौहीद आलम,साबिर हुसैन,मो असलम,सगीर अंसारी, जाहिद अहमद,मो शाहनवाज, समी उल्लाह, मो असलम ,मो आदिल आदि मौजूद थे सभा की समाप्ति की घोषणा सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी लुकमान अहमद ने किया।