All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया रांची ने SIR ( Special Intensive Revision) सहायता केंद्र खोला और दो हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए

oplus_1048576
Share the post
oplus_1048576

अंजुमन इस्लामिया रांची ने SIR ( Special Intensive Revision) सहायता केंद्र खोला और दो हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए । Help Line No : 7070393065
6205433192


प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव डॉ.तारिक ने बताया कि शनिवार से यह SIR सेवा अंजुमन इस्लामिया रांची में उपलब्ध होगी, जहां हमारे दो SIR सहायक /समन्वयक लोगों की मदद करेंगे |
नायाब सदर मो.नौशाद ने कहा कि हमलोग SIR सेवा लगाकर चलाते रहेंगे और अवाम की खिदमत में हमेशा खड़े रहेंगे।
अयूब राजा ( सदस्य ) ने बताया कि SIR को गंभीरता से लेना और लोगों को अपना बूथ और 2003 की सूची में नाम खोजने में मदद करना बहुत महत्वपूर्ण है | वहीं सदस्य लतीफ ने कहा कि SIR सेवा अंजुमन इस्लामिया रांची की एक कोशिश है लोगों को जागरूक करने की और वोटर सूची मे बीएलओ से मैपिंग करवाने की जिसमे अंजुमन की टीम मदद करेगी।

Leave a Response