All India NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

अंजुमन इस्लामिया राँची के चुनाव 2025 के नवनियुक्त कनवीनर मुफ्ती अनवर कासमी को चार्ज सौंपा गया

Share the post

रांची: आज दिनांक 24 सितंबर 2025 को अंजुमन इस्लामिया राँची अध्यक्ष, महासचिव ने नवनियुक्त कनवीनर मुफ्ती मो अनवर कासमी इस्लामिक क़ाज़ी को चुनाव 2025 के मुख्य कनवीनर का पत्र सौंपा।

हजरत मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी क़ाज़ी ए शरीयत रांची को झारखंड पंचायत यूनियन में लिए गए निर्णय के अनुसार आज नवनियुक्त कनवीनर मुफ्ती अनवर कासमी को पत्र सौंप कर जल्द चुनाव कराने की आग्रह की गई। इस मौके पर अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद, महासचिव डॉक्टर तारिक हुसैन, उपाध्यक्ष मो नौशाद, सदस्य अय्यूब राजा खान, मो वसीम, शाहीन अहमद, मो नजीब, शहजाद बबलू, के अलावा विभिन्न पंचायत के जिम्मेदार हाजी फिरोज, मेराज गद्दी, सैफुल हक, मुफ्ती सलमान कासमी, मुफ्ती तल्हा नदवी, मुफ्ती अबू दाऊद, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response