अंजुमन इस्लामिया रांची ने आगामी 2025 चुनाव के लिए मुख्य संयोजक के नाम की घोषणा की


आज महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने अपनी पूरी कमेटी के साथ अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 के आगामी चुनाव के मुख्य संयोजक श्री क़मर सिद्दीकी के नाम की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समिति का कार्यकाल अगस्त माह में समाप्त होने जा रहा है। और अंजुमन इस्लामिया के नियमों के अनुसार वर्तमान समिति को निर्धारित समय समाप्ति से पहले चुनाव संयोजक के नाम की घोषणा करनी होती है और फ़िर संयोजक को चुनाव प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
महासचिव ने बताया कि बहुमत से उन्होंने अप्रैल माह में ही प्रस्ताव पारित कर दिया था लेकिन सदर मोख्तार अहमद की ओर से कुछ रुकावटों के कारण घोषणा नहीं हो सकी ।
बहुत जल्द ही चुनाव संयोजक के साथ बैठक होगी और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसका संचालन चुनाव मुख्य संयोजक करेंगे और वह आगामी चुनाव की आगे की कार्यवाही से आवाम को अवगत कराएंगे ।
महासचिव डॉ तारिक हुसैन ने सभी मतदाताओं और आवाम से अनुरोध किया है कि वे आगामी चुनाव को समय पर और पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए संयोजक का भरपूर समर्थन करें।
