All India NewsBokaro NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव संयोजक बने मतलूब इमाम

Share the post


अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव-2025  के लिए चुनाव संयोजक के चयन संबंधी झारखण्ड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के पत्र दिनांक 8/9/25  ज्ञापांक 185 के निर्देशानुसार  अंजुमन इस्लामिया, रांची की मजलिसे आमला की महत्वपूर्ण बैठक  अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे   अंजुमन इस्लामिया रांची की नियमावली के अनुसार एवं वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार अंजुमन इस्लामिया,रांची के चुनाव के लिए चुनाव संयोजक का चयन हाजी मतलूब इमाम को सर्वसम्मति से  किया गया.

 हाजी मतलूब इमाम को अंजुमन इस्लामिया चुनाव - 2025 के चुनाव संयोजक चुने जाने का पत्र सौंप दिया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 के चुनाव संयोजक हाजी मतलूब इमाम शीध्र ही पदभार ग्रहण करेंगे और  अंजुमन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहाँ उल्लेखनीय है कि हाजी मतलूब इमाम रांची शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और  लोकप्रिय व्यक्ति हैं.



 अंजुमन इस्लामिया, रांची के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद ने बताया कि हाजी मतलूब इमाम के संयोजन मे अंजुमन का चुनाव स्वच्छ, पारदर्शितापूर्ण और नियमानुसार होगा. श्री अहमद ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया की कार्यकारिणी मे  कुल  25 सदस्य होते हैं जिसमे एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है और एक सदस्य इस्तीफा दें चुके है.   वर्तमान मे कुल 23 कार्यकारिणी के  सदस्य हैं.सभी सदस्यों को बैठक मे आमंत्रित किया गया था जिसमे  13 सदस्यों ने भाग लिया और अंजुमन चुनाव -2025 के संबंध मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बैठक मे धन्यवाद ज्ञापन अंजुमन इस्लामिया के संयुक्त सचिव श्री शाहिद मास्टर ने किया.
उक्त जानकारी अंजुमन इस्लामिया  रांची के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद ने दी.


अंजुमन इस्लामिया, रांची के चुनाव-2025  के लिए चुनाव संयोजक के चयन संबंधी झारखण्ड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के पत्र दिनांक 8/9/25  ज्ञापांक 185 के निर्देशानुसार  अंजुमन इस्लामिया, रांची की मजलिसे आमला की महत्वपूर्ण बैठक  अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे   अंजुमन इस्लामिया रांची की नियमावली के अनुसार एवं वक्फ बोर्ड के निर्देशानुसार अंजुमन इस्लामिया,रांची के चुनाव के लिए चुनाव संयोजक का चयन हाजी मतलूब इमाम को सर्वसम्मति से  किया गया.

 हाजी मतलूब इमाम को अंजुमन इस्लामिया चुनाव - 2025 के चुनाव संयोजक चुने जाने का पत्र सौंप दिया गया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. अंजुमन इस्लामिया चुनाव 2025 के चुनाव संयोजक हाजी मतलूब इमाम शीध्र ही पदभार ग्रहण करेंगे और  अंजुमन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहाँ उल्लेखनीय है कि हाजी मतलूब इमाम रांची शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और  लोकप्रिय व्यक्ति हैं.

 अंजुमन इस्लामिया, रांची के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद ने बताया कि हाजी मतलूब इमाम के संयोजन मे अंजुमन का चुनाव स्वच्छ, पारदर्शितापूर्ण और नियमानुसार होगा. श्री अहमद ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया की कार्यकारिणी मे  कुल  25 सदस्य होते हैं जिसमे एक सदस्य की मृत्यु हो चुकी है और एक सदस्य इस्तीफा दें चुके है.   वर्तमान मे कुल 23 कार्यकारिणी के  सदस्य हैं.सभी सदस्यों को बैठक मे आमंत्रित किया गया था जिसमे  13 सदस्यों ने भाग लिया और अंजुमन चुनाव -2025 के संबंध मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बैठक मे धन्यवाद ज्ञापन अंजुमन इस्लामिया के संयुक्त सचिव श्री शाहिद मास्टर ने किया.
उक्त जानकारी अंजुमन इस्लामिया  रांची के अध्यक्ष श्री मोख्तार अहमद ने दी.

Leave a Response