All India NewsBlogJharkhand News

अंजुमन इदरीसिया ने मिशन इक़रा सेमिनार का आयोजन, शिक्षा रौशनी है: मो सईद इदरीसी

oplus_3145728
Share the post

समाज की तरक़्क़ी सिर्फ तालीम से है : हफिज़ूल हसन अंसारी

oplus_3145728

रांची : सामाजिक संस्था अन्जुमन इदरीसिया (झारखंड) के तत्वावधान में झारखंड की राजधानी रांची में अंजुमन प्लाज़ा हाल , मेन रोड रांची में ऐतिहासिक “मिशन इक़रा” सेमिनार का आयोजन आल इंडिया अंजुमन इदरीसिया के संरक्षक मो सईद इदरीसी साहब की सरपरस्ती में आयोजित हुआ। मिशन इक़रा सेमिनार के मुख्य अतिथि मंत्री झारखंड सरकार हफीजुल हसन अंसारी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी,दिल्ली से अन्जुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो नफ़ीस इदरीसी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो इक़रार इदरीसी,

oplus_3145760

राष्ट्रीय महामंत्री इं अहमद मुबीन इदरीसी राष्ट्रीय सचिव हाजी अब्दुल रहमान अख़्तर साहब , हाजी अय्यूब ख़लीफ़ा , हाजी हफीजुद्दीन इदरीसी, हाजी नफ़ीस अनवर इदरीसी, मौजूद थे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अली अहमद इदरीसी , प्रो मो मुस्लिम शाह अम्बर के अलावा दिल्ली, उ प्र ,बिहार, झारखंड से तमाम इदरीसी शिरक़त किये। मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि इल्म हासिल करना से ही समाज आगे बढ़ सकता है इल्म के बिना कुछ नहीं है. इस मौके पर इतनी इदरिसिया समाज के द्वारा मंत्री और राज्यसभा सांसद से अपना मांग पत्र सोपा. जिसमें इदरिसिया वेलफेयर काउंसिल,इदरिसिया समाज के लिए फंड की व्यवस्था, मुफ्त तालीम, बीमारी के लिए मदद,मेडिकल- इंजीनियरिंग कॉलेज के दाखिले में रिजर्वेशन और स्कॉलरशिप, पुलिस और सेना की सिलाई का ठेका इदरिसिया समाज को देने,इदरिसिया समाज को पिछड़ी जाति घोषित किया जाए, इदरिसिया की राजनीतिक भागीदारी हो, दलित मुसलमानों को आरक्षण,इदरीसिया समाज को अनुसूची ए में शामिल की करने की मांग समेत कई मांग रखी. इस मौके पर बोलते हुए ऑल इंडिया अंजुमन इदरीसिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम इदरीसी ने कहा कि समाज में शिक्षा जब रहेगा तभी समाज आगे बढ़ सकता है. मौके पर मो सईद इदरीसी, मो तौहीद, मो महजूद, सज्जाद इदरीसी, आफताब आलम, मो इस्लाम, मनव्वर, समेत इदरीसी बिरादरी के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

oplus_3145728

Leave a Response