अंजुमन चुनाव 2025 का चुनावी प्रक्रिया शुरू


8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक वोटर बनने का ऐलान
रांची: अंजुमन इस्लामिया रांची 2025 का चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गया है। पहले चरण में वोटर बनाने का काम किया जाएगा जो इस महीने की 8 तारीख से 30 अक्टूबर तक वोटर बनने के लिए फॉर्म भरें जायेगें । उक्त जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कनवीनर हजरत मौलाना मुफ्ती मो अनवर कासमी ने दी है। उन्होंने कहा कि आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया जाता है कि सदस्यता का फॉर्म 8 अक्टूबर से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा। फार्म के लिए कोई फीस नहीं है। सदस्यता फॉर्म अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय से सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक ले सकते है आम लोगों की सहूलियत के लिए सदस्यता फॉर्म का पीडीएफ फाइल भी जारी किया गया है जिसे डाउनलोड कर उसकी फोटो कॉपी निकाल करके भी ऑफिस में जमा कर सकते हैं। एक सदस्य के लिए₹20 सदस्यता शुल्क तय किया गया है। इसके लिए आज इश्तहार भी जारी किया गया है। कन्वीनर ने कहा मुस्लिम पंचायत से पांच, मदरसा मस्जिद कमेटी से एक, गैर सियासी जमात से दो, वह मदरसा जिसमें बच्चे रहकर के पढ़ाई करते हैं वहां से एक, और 20 से ज्यादा होने पर दो, सामाजिक, सोसाइटी, अदबी से एक, राज्य स्तरीय सोसायटी से दो, मिडिल हाई स्कूल जहां उर्दू पढ़ाई होती है वहां से एक, सरकारी कार्यालय जहां 200 लोग कार्यरत है वहां से दो, कॉलेज जहां उर्दू पढ़ाई होती हो वहां से एक, वोकला से एक, मोहसिनीन, आदि होंगे।
