All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मदरसा महमूदिया के बगीचे में मजलिस ए झारखंड की एक अहम बैठक

Share the post

आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को मदरसा महमूदिया के बगीचे में मजलिस ए झारखंड की एक अहम बैठक प्रोफेसर शाहिद हसन की अध्यक्षता में की गई बैठक में सर्वसम्मति से 16 फरवरी 2025 को इटकी में तथा 23 फरवरी 2025 को मुरमा में एक विशाल जनसभा वक्फ संशोधन बिल के विरोध में करने का निर्णय लिया गया ।साथ ही इसकी तैयारी को लेकर जगह-जगह जैसे इटकी, विशाहखटंगा, नरकोपी, कांके, ओरमांझी चानहो, नगड़ी, नयासराय ,मदरसा चौक,सीठियो, ईरवा, बेड़ों इत्यादि जगहों में प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग करने का निर्णय लिया गया । अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर शाहिद हसन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ इस वक्त सरकार के तरफ से पक्षपात हो रहा है यह संविधान सम्मत नहीं है। हमें कानूनी लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी। मजलिस झारखंड के सदर श।कीर इस्लाही ने कहा कि वक्फ शरीयत से जुड़ा हुआ मसाला है इसमें किसी तरह का छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी सरकार को वक्त बिल को वापस लेना ही होगा और उसे हम मजबूर कर देंगे अभी हम मैदान में जमा होंगे और जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतर सकते हैं । मुस्लिम जन अधिकार मंच के अध्यक्ष जनाब अफसर इमाम ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए अगर दिल्ली तक भी जाना पड़ेगा तो हम जाने के लिए तैयार हैं वक्फ बिल को वापस लेने के लिए सरकार को मजबूर कर देंगे । रांची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष जनाब शमीम अख्तर आजाद ने कहा की सरकार प्लेस आफ वरशिप एक्ट 1991 और वक्फ बिल संशोधन अधिनियम 1995 दोनों कानून का अवहेलना कर रही है ,और संविधान को बदलने का कुत्सित प्रयास कर रही है हम सबको इसको रोकने के लिए विरोध हेतु आगे आना ही होगा । मजलिस ए झारखंड के जनरल सेक्रेटरी अफरोज आलम ने कहा कि इस आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर तरह के संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा और घर-घर से आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से खुर्शीद अंसारी ,अजबुल अंसारी ,शफीउल मस्जिद, रोजीद अंसारी , हाजी मुद्दीन अंसारी ,अली हसन अंसारी ,जमील अंसारी, हसन अली अंसारी, मौलाना रफीक अंसारी, जलील अंसारी, मुर्तजा आलम ,अब्दुल हकीम नदवी ,मुख्तार आलम, इकराम हुसैन ,मकबूल अहमद ,जमील अख्तर, सरफराज आलम ,इकबाल अंसारी, मोहम्मद खलील ,जमाल अंसारी ,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Leave a Response