फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची में श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न


फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची में श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईI इस बैठक में फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी के द्वारा किये जाने वाले वार्षिक एजुकेशनल कन्वेंशन सह स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम तथा सम्मान सम्मान समाहरोह कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा हुआ। इसमें यह तय पाया गया की फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी रांची, 7वां स्कॉलरशिप वितरण सह सम्माम समरोह अगस्त महीने के आखरी में आयोजित करेगी। अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम ऑफ़ इंडियन ओरिजिन (AfMI ) के साथ मिलकर आयोजित करेगी। ज्ञात हो की फ्रेंड्स ऑफ़ सोसाइटी हर साल यह कार्यक्रम करती है जिसमें पुरे राज्य से होनहार मुस्लिम छात्रों को चयनित किया जाता है। पिछले साल यह कार्यक्रम हज भवन कड़रू में आयोजित हुआ था। 2025 के सम्मान समाहरोह सह स्कालरशिप वितरण कार्यक्रम के लिए आवेदन जमा करने की प्रकिया शुक्रवार से प्रारम्भ कर दी गई है।
झारखण्ड राज्य के ऐसे सभी मुस्लिम छात्र एवं छात्राएं जिन्हों ने बोर्ड एग्जाम 2O25 के मैट्रिक (10) और इन्टर (12) में उतकृश्ट प्रदर्शन किय है उन्हे इस कर्यक्र्म मे सम्मानित किया जयेगा I मुस्लिम मेघावी छात्र एवं छात्रों को सर्टिफिकेट , मोमेंटो और स्कालरशिप देकर सम्मानित किया जायेगा। ऐसे सभी छात्र जिन्हों ने 10वीं बोर्ड एग्जाम 2O25 में JAC/CBSE/ICSE में 85% या अधिक अंक प्राप्त किया हो और जिन्होंने ने इंटर 12वीं बोर्ड 2025 में 80% या उस से अधिक अंक प्राप्त किया हो रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 है। रजिस्ट्रेशन के लिए एडमिट कार्ड तथा मार्कशीट की फोटोकॉपी, सम्पूर्ण पता फ़ोन नम्बर के साथ निम्नलिखित पतों पर जमा कर सकते हैं।
- रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आज़ाद बस्ती रांची में सुबह 8:00 AM से 1:00 PM तक जमा करा सकते हैं।
- आयशा लाइब्रेरी, मौलाना आज़ाद कॉलोनी, कांटाटोली रांची मोबाईल न 9234505509 सुहैल अख्तर।
- नवाब श्रृंगार स्टोर मंटू चौक तिवारी टैंक रोड रांची, मोबाईल न 9431100287 नवाब।
- सोलंकी स्टोर, सेंट्रल स्ट्रीट नियर इक़रा मस्जिद, मोबइल न. 7992499887 साजिद।
- मार्केज़ी मस्जिद मौलाना तौफीक अहमद क़ादरी शॉप, योनुस चौक डोरंडा रांची। मोबाइल न 7643929680 नौशाद।
- निज़ाम मेडिकल
हज हाउस के सामने, कड़रू
रांची, झारखण्ड, फ़ोन नम्बर 7870995008
एनामूल हक़,
अधिक जानकारी के लिए सोसाइटी के महासचिव कमर सिद्दीकी को इस नंबर 9835184795, 6299848424 पर संपर्क कर सकते हैं।
आज के बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, महा सचिव कमर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मो ज़ाहिद, खजाँची अरशद शमीम, सचिव सुहैल अख्तर, सरपरस प्रो. निजामुद्दीन ज़ुबैरी, इरशाद अहमद, कार्यकारणी सदस्य मज़हर हुसैन , मो. गुलज़ार, मो. शकील, नौशाद आलम, . जावेद लीज़म सर, अली सर, इम्तियाज़ अहमद अदि उपस्तिथ थे I
