All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जामिया हमदर्द, नई दिल्ली में परवाज़ ए सुख़न के नाम से एक अखिल भारतीय मुशायरा व कवी सम्मलेन का आयोजन किया गया

Share the post

कल रात, विष विज्ञान विभाग, भारत और सांस्कृतिक समिति द्वारा हकीम अब्दुल हमीद ऑडिटोरियम, जामिया हमदर्द, नई दिल्ली में परवाज़ ए सुख़न के नाम से एक अखिल भारतीय मुशायरा व कवी सम्मलेन का आयोजन किया गया।
कविता पाठ की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि एजाज अंसारी ने की, जबकि संचालन डॉ. खुबैब अहमद ने किया। मुशायरे का उद्घाटन पारंपरिक तरीके से मोमबत्तियां जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर पंथी प्रकाश बाबू, कुलपति, पांडिचेरी केन्द्रीय विश्वविद्यालय और प्रोफेसर एम.के ठाकुर (अध्यक्ष, एसएनसीआई) ने संयुक्त रूप से शायरों और शायरात के साथ दीप प्रज्वलित किया।

मुशायरा कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि माननीय कुलपति पांडिचेरी केंद्रीय विवि व विशिष्ट अतिथि के साथ सम्मेलन के आयोजकों द्वारा सभी कवियों को सुंदर स्मृति चिन्ह वितरित किए। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि यह संस्था न केवल स्वर्गीय हकीम अब्दुल हमद साहब के सपनों को साकार करने वाली संस्था है, बल्कि यह संस्था विभिन्न सम्मेलनों, सेमिनारों और मुशायरों के संबंध में भी अपना महत्व रखती है। इस संबंध में उन्होंने जामिया हमदर्द के सांस्कृतिक समन्वयक एवं मुशायरा संयोजक प्रोफेसर खुर्शीद अहमद अंसारी को विशेष रूप से बधाई दी।
काव्य महोत्सव में अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनोरंजन करने वाले कवियों के नाम इस प्रकार हैं: एजाज अंसारी (कविता महोत्सव के अध्यक्ष), अज़्म शकेरी (एटा), डॉ. अंबर आबिद (भोपाल), इकबाल फिरदौसी, तहसीन मुनव्वर, सोहेब अहमद फारूकी, डॉ आदेश त्यागी, सलीम अमरोहवी, सालिम सलीम, चांदनी पांडे (कानपुर) और अब्बास कमर (जौनपुर)।
जामिया हमदर्द के इस सफल काव्य संध्या में श्रोता के रूप में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में प्रोफेसर एस.के. ठाकुर, प्रोफेसर सोहेल परवेज़ (डीन साइंस स्कूल) और अशकरा खानम कशफ के अलावा देश भर से आए न्यूरोसाइंटिस्ट और बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। अंत में प्रोफेसर मुहम्मद अकरम ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया

Leave a Response