‘मर्दानी 3’ देखने को बेताब हैं आलिया भट्ट, बॉलीवुड में रानी मुखर्जी के 30 साल पूरे होने के जश्न की हुई शुरुआत


मुंबई, जनवरी 2026: भारतीय सिनेमा की आइकॉन आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में रानी मुखर्जी के सिनेमा में 30 साल पूरे होने के जश्न की शुरुआत कर दी है। आलिया ने बीती रात सोशल मीडिया पर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर करते हुए कहा कि वे मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर उनके बेहद सराहे गए किरदार, निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मर्दानी 3 का ट्रेलर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और फिल्म को हर तरफ से ज़बरदस्त सराहना मिल रही है।
आलिया ने लिखा, “30 साल की यादगार परफॉर्मेंस और अब एक और! मर्दानी 3 देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ।“
इसके साथ ही आलिया ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि बॉलीवुड अब रानी मुखर्जी के सिनेमा में 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। बीती रात से आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर और निर्माता रिया कपूर समेत कई हस्तियाँ रानी की शानदार विरासत और एक अभिनेत्री के तौर पर उनकी प्रतिभा को सलाम कर रही हैं।
आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “30 साल की शानदार सिनेमाई विरासत और हम और देखने के लिए तैयार हैं। आप एक फोर्स ऑफ नेचर हैं और आपके काम से मैं हमेशा प्रेरित रहा हूँ। फिल्मों और यादों के लिए धन्यवाद्। हम आपसे बहुत प्यार और सम्मान करते हैं।”
निर्माता रिया कपूर ने लिखा, “30 साल एक पॉवरहाउस परफॉर्मर के तौर पर और हर दिन और मज़बूत होती हुईं। मेरी अनोखी दोस्त रानी को बधाई। मर्दानी 3 में एक और दमदार परफॉर्मेंस का इंतज़ार है।








